Advertisement
सेवानिवृत्त कर्मी ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म
रांची : कांके थाना क्षेत्र के रेंडो, पतरातू गांव में अपने भार्ई के ससुराल में रहनेवाली नाबालिग से सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त कर्मी मंगरा मुंडा (65 वर्ष) ने दुष्कर्म किया़ इस संबंध में नाबालिग के चाचा के बयान पर कांके थाना में दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ कांके पुलिस ने […]
रांची : कांके थाना क्षेत्र के रेंडो, पतरातू गांव में अपने भार्ई के ससुराल में रहनेवाली नाबालिग से सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त कर्मी मंगरा मुंडा (65 वर्ष) ने दुष्कर्म किया़ इस संबंध में नाबालिग के चाचा के बयान पर कांके थाना में दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
कांके पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है़ बताया जाता है कि नाबालिग का घर पिठोरिया में है़ माता-पिता के नहीं रहने के कारण वह अपने भाई के ससुराल में भाई के साथ रहती थी़ मंगरा मुंडा उसके भाई का ससुर है़
नाबालिग ने बताया कि पहले भी मंगरा मुंडा उससे शारीरिक संबंध बना चुका है़ किसी को नहीं बताने के लिए तरह-तरह से डराता और प्रलाेभन देता था़ वह डर से घटना के बारे में किसी को नहीं बताती थी़ इधर, कुछ दिन से मंगरा हमेशा उसे परेशान करने लगा़
24 मई की रात भी मंगरा मुंडा ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया़ 25 मई को नाबालिग अपने चाचा-चाची के पास पिठोरिया चली गयी़ उसने घटना के बारे में चाचा-चाची को जानकारी दी. नाबालिग के चाचा ने रविवार को कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement