माहे रमजानुल मुबारक हुआ शुरू इबादत में बीता रोजदारों का वक्त

रांची : माहे रमजानुल मुबारक रविवार से शुरू हो गया. इस मौके पर मुसलिम धर्मावलंबियों ने दिन भर रोजा रखा. रविवार होने के कारण ज्यादातर रोजेदारों का वक्त घरों में बीता. अधिकतर समय लोगों ने इबादत में गुजारा अौर पांचों वक्त की नमाज मसजिदों में पढ़ी. अन्य दिनों की अपेक्षा मसजिदों में अत्याधिक भीड़ रही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2017 6:49 AM
रांची : माहे रमजानुल मुबारक रविवार से शुरू हो गया. इस मौके पर मुसलिम धर्मावलंबियों ने दिन भर रोजा रखा. रविवार होने के कारण ज्यादातर रोजेदारों का वक्त घरों में बीता. अधिकतर समय लोगों ने इबादत में गुजारा अौर पांचों वक्त की नमाज मसजिदों में पढ़ी. अन्य दिनों की अपेक्षा मसजिदों में अत्याधिक भीड़ रही.
अजान होने के बाद से ही रोजेदार मसजिद पहुंचने लगे थे. दिन भर रोजा रखने के बाद शाम में रोजेदारों ने निर्धारित समय पर इफ्तार किया अौर इससे पूर्व दुआ की. इस दौरान लोगों ने सबों की खुशहाली की कामना की. इससे पूर्व महिलाअों व घरों के अन्य सदस्यों ने मिलकर इफ्तार तैयार किया.
इसमें फलों के अलावा खजूर, कई तरह के सलाद व पकौड़ी सहित अन्य कुछ शामिल थे. घर की महिलाअों ने कई तरह के व्यंजन तैयार किये थे.
बाजारों में रही भीड़-भाड़ : बाजारों में इस दौरान काफी भीड़ रही. फलों की कीमत अधिक होने के कारण लोगों ने जरूरत के हिसाब से इसकी खरीदारी की. वहीं सेवई व बेकरी की दुकानों में भी भीड़ रही. यहां लोगों ने सेहरी व इफ्तारी के लिए विभिन्न सामानों के अलावा सॉफ्ट ड्रिंक्स, सूखे मेवे सहित अन्य सामान खरीदे.मोबाइल से भेजे संदेश : माहे रमजान के शुरू होते ही लोगों ने एक दूसरे को रमजान से जुड़ी तरह-तरह की तसवीर व संदेश भेज कर इसकी मुबारकबाद दी.

Next Article

Exit mobile version