आकाश की रैपिंग के कायल हुए दर्शक
रांची : प्रभात खबर द्वारा खेलगांव में आयोजित सुर संध्या में युवा कलकार आकाश भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे. अपने लाइव शो में गाने के दौरान सुखविंदर ने आकाश को मंच पर बुलाया. आकाश ने सुखविंदर का भी बखुबी साथ दिया. आकाश ने अपनी रैपिंग से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. दर्शकों […]
रांची : प्रभात खबर द्वारा खेलगांव में आयोजित सुर संध्या में युवा कलकार आकाश भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे. अपने लाइव शो में गाने के दौरान सुखविंदर ने आकाश को मंच पर बुलाया. आकाश ने सुखविंदर का भी बखुबी साथ दिया. आकाश ने अपनी रैपिंग से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. दर्शकों की खूब तालियां भी बटोरीं. कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व आकाश ने मंच पर मौजूद सभी कलाकारों का परिचय कराया. रैपिंग के बाद उसने डांसरों के बारे में भी दर्शकों को बताया.