सड़क हादसा में भाई की मौत, सदमे से बहन की गयी जान
बाजार में ट्रक की चपेट में आया किशोर बगोदर में रविवार को भाई की सड़क हादसे के शिकार होने की खबर सुनते ही उसकी बहन की सदमे में मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बगोदरडीह मोहडंरा निवासी सुफियान अंसारी (13) रविवार को बगोदर बाजार आया था़ इसके बाद वह पैदल […]
बाजार में ट्रक की चपेट में आया किशोर
बगोदर में रविवार को भाई की सड़क हादसे के शिकार होने की खबर सुनते ही उसकी बहन की सदमे में मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बगोदरडीह मोहडंरा निवासी सुफियान अंसारी (13) रविवार को बगोदर बाजार आया था़ इसके बाद वह पैदल घर लौट रहा था. तभी कांदू टोला के समीप वह एक ट्रक की चपेट में आ गया. इस घटना में उसके दोनों पैर बुरी तरह कुचल गये. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
इधर सुफियान के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सुन गांव में ही उसकी बड़ी बहन शाफी खातून (15) को हर्ट अटैक हुआ और उसने दम तोड़ दिया. दोनों भाई-बहनों की मौत के बाद परिजनों के विलाप से गांव में माहौल गमगीन हो गया है. ट्रक को बगोदर पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है.