रिजल्ट की खुशी : एक कदम और बढ़े लक्ष्य की ओर

सफलता पाकर खिल उठे चेहरे, मिठाइयां बांट कर एक-दूसरे को दी बधाई 12वीं के रिजल्ट की खुशी से विद्यार्थी झूम उठे. मिठाइयां बांट कर एक-दूसरे को दी बधाई दी. इसके साथ ही अगले लक्ष्य की ओर सबका एक कदम और बढ़ गया. सफलता की खुशी सिर्फविद्यार्थी ही नहीं अभिभावको ंऔर शिक्षकों के चेहरे पर साफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2017 7:13 AM
सफलता पाकर खिल उठे चेहरे, मिठाइयां बांट कर एक-दूसरे को दी बधाई
12वीं के रिजल्ट की खुशी से विद्यार्थी झूम उठे. मिठाइयां बांट कर एक-दूसरे को दी बधाई दी. इसके साथ ही अगले लक्ष्य की ओर सबका एक कदम और बढ़ गया. सफलता की खुशी सिर्फविद्यार्थी ही नहीं अभिभावको ंऔर शिक्षकों के चेहरे पर साफ झलक रही थी. हो भी क्यों नहीं आिखर इतने इंतजार के बाद जो परिणाम घोषित हुआ और सफलता मिली.
सरला बिरला स्कूल
सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में सरला बिरला स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है. तरूष चौधरी और अनुषा घोष संयुक्त रूप से 91 फीसदी अंक लाकर स्कूल में साइंस टॉपर बनी हैं. दूसरे स्थान पर अंकिता कुमारी 89.8 फीसदी, तीसरे स्थान पर 89.2 फीसदी के साथ सत्तम घोष व चौथे स्थान पर 87.4 फीसदी के साथ अभिनव केसरी रहे. वहीं काॅमर्स में शिक्षा सुरेखा 86 फीसदी अंक लाकर टॉपर बनीं. दूसरे स्थान पर 84.2 अंक के साथ नचिकेता बाघ, तीसरे स्थान पर 81 फीसदी अंक लाकर देवांक कुमार, चौथे स्थान पर 80.4 फीसदी अंक के साथ गौरव केजरीवाल और पांचवें स्थान पर 80 फीसदी अंक ला कर पृथ्वी सिंह टाॅपर बनी.अपने बच्चों की सफलता पर अभिभावकों ने खुशी का इजहार किया है.
क्या कहती है प्राचार्या
परमजीत कौर ने कहा है कि इतने कम समय में ही हमारे विद्यालय ने काफी सराहनीय उपलब्धियां हासिल की हैं. 12वीं की परीक्षा में एक बार फिर हमारे छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.
टेंडर हार्ट स्कूल
रांची : टेंडर हर्ट स्कूल में सीबीएसइ 12वीं की विज्ञान संकाय से कुल 103 विद्यार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. 90 से 100 अंक लाने वाले छात्रें की संख्या 08, 80 से 90 लाने वाले छा8त्रों की संख्या 27, 70–80 अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 25, 60 से 70 अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 29 रहा. अभिषेक केशरी व हर्षिता चमारिया ने संयुक्त रूप से 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय के टॉपर बने. द्वितीय शिशिर आनंद 93.2 प्रतिशत, तृतीय प्रीति कुमारी 92 प्रतिशत, चतुर्थ सौरभ कुमार अग्रवाल 91.2 व पांचवां स्थान अनिकेत सिंह 91 प्रतिशत रहे. विद्यार्थियों की सफलता पर अभिभावकों और शिक्षकों ने कहा कि कड़ी मेहनत के बदौलत ही यह सफलता मिली है.
क्या कहती है प्राचार्या
विद्यालय की प्राचार्या गार्गी मंजु ने बच्चों की सफलता का श्रेय शिक्षकों और बच्चों की कड़ी मेहनत को दिया है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष विद्यालय के 11 बच्चों ने जेइइ मेंस में सफलता पायी. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डीएवी गांधीनगर
डीएवी गांधीनगर स्कूल से साइंस में 193 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें 191 विद्यार्थी पास हो गये हैं. 34 विद्यार्थियों को 90 फीसदी से अधिक अंक मिला है. 98 विद्यार्थियों को 80 फीसदी से अधिक तथा 122 विद्यार्थियों को 75 फीसदी से अधिक अंक मिला है.
सबसे अधिक अंक पितांबर अग्रवाल और चिन्मय 3श्रीवास्तव को मिला है. दोनों को 96 फीसदी अंक मिला है. दूसरे स्थान पर रहनेवाले कुणाल कुमार प्रसाद को 95.8 तथा तीसरे स्थान वाले हेमंत भारतिया को 95.4 फीसदी अंक मिला है. वाणिज्य में स्कूल से कुल 99 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें 96 विद्यार्थी पास हो गये हैं. सात विद्यार्थियों को 90 फीसदी से अधिक अंक मिला है. 25 को 80, 34 को 75 तथा 78 को 60 फीसदी से अधिक अंक मिला है. वाणिज्य की स्कूल टॉपर दिव्या रही है. उसे 95.8 फीसदी अंक मिला है. दूसरे स्थान पर रहने वाले किशन कुमार को 94.4 और तीसरे स्थान वाले स्वाति को 94.2 फीसदी अंक मिला है. दिव्या स्कूल के इतिहास में वाणिज्य में अब तक सबसे ज्यादा अंक लाने वाली छात्रा बन गयी है.
टॉरियन स्कूल
सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में टॉरियन स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. साइंस में रितिका राज 90.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल टॉपर बनी हैं. वहीं 90.4 प्रतिशत अंक लाकर आकांक्षा कुमारी स्कूल में दूसरा स्थान पर रही. रिषभ राज ने 76.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में तीसरा स्थान पाया है. वहीं, कॉमर्स की छात्रा प्रगति गिरि 77.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल टॉपर हुई है. इस परीक्षा में 14 प्रतिशत विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं, 29 प्रतिशत विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत अंक आये हैं.
क्या कहती है प्राचार्या
परीक्षा का परिणाम संतोषजनक रहा है. सुधार की गुंजाइश हमेशा बनी रही है. एक्सिलेंस कभी ज्यादा नहीं होती है. परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों और शिक्षकों की मेहनत रही है. एसके सिन्हा
क्या कहते हैं प्राचार्य
विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके लिए शिक्षकों व बच्चों के अभिभावकों को श्रेय जाता है. भविष्य में और बेहतर करने का प्रयास रहेगा.सुभाष कुमार
श्रद्धानंद बाल मंदिर
रांची़ : 12वीं विज्ञान संकाय की परीक्षा में श्रद्धानंद बाल मंदिर के 95 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे. 90 प्रतिशत अंक लाकर अभिषेक वर्मा स्कूल टॉपर बने. करीब 25 प्रतिशत छात्राें ने 70 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. द्वितीय श्रेया सिन्हा, तृतीय डोली गुप्ता, चतुर्थ अमरजीत कुमार व पांचवां सृष्टि स्वराज रही.
क्या कहते हैं प्राचार्य
परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में अच्छा रहा. आने वाले वर्षों में और बेहतर परिणाम करने का प्रयास होगा.अनिल कुमार मिश्रा
सफायर इंटरनेशनल स्कूल
12वीं की परीक्षा में सफायर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है. साइंस में आकांक्षा अर्शिया 94.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर रही़ वहीं, कॉमर्स में 84.8 प्रतिशत अंक लाकर हर्ष स्कूल टॉपर रहे. इसके अलावा साइंस में सुरगंमा स्वीकृति तिर्की 91.6 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही़ विनीत को 90.2 प्रतिशत अंक मिले. वहीं, मानविकी विषय में मोहिनी देवाला ने 81.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया.
क्या कहते हैं प्राचार्य
विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. यह विद्यार्थियों व शिक्षकों की कड़ी मेहनत का नतीजा है. इसका श्रेय अभिभावकों को भी जाता है़
ध्रुव दास, प्राचार्य, सफायर इंटरनेशनल स्कूल
फिट्जी के 20 छात्रों को 95% से अधिक मिले
रांची : सीबीएसइ 12वीं में फिट्जी रांची के छात्रों ने अपना अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है. संस्थान के कुल 20 छात्रों ने 95 फीसदी से अधिक अंक पाया है. वहीं 90 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले 138 छात्र हैं. 80 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले कुल 246 छात्र हैं. संस्थान के हर्ष साह ने 97.8 फीसदी अंक हासिल किये हैं. इस सफलता पर फिट्जी रांची के सभी शिक्षकों ने सभी सफल विद्यार्थियों को उनकी शानदार सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
रिया को विज्ञान में मिला 95 प्रतिशत अंक
रांची : डीपीएस की रिया गुप्ता को विज्ञान में 95 प्रतिशत अंक मिला. उन्हें भौतिकी, रसायन शास्त्र व गणित में 95 अंक मिले हैं. इसके अलावा अंगरेजी में 91 व पीएचयू में 94 अंक मिले हैं. उन्होंने कहा कि परिणाम थोड़ा अौर बेहतर हो सकता था. आगे चलकर कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर मैनेजमेंट की पढ़ाई कर नौकरी करेंगी . उन्होंने सफलता का श्रेय अपने पिता अजय गुप्ता,मां के अलावा गुरुजनों व परिजनों व दोस्तों को दिया है.
एकाशंदीप को मिला 92.4 प्रतिशत अंक मिला
डीपीएस के एकाशंदीप को विज्ञान में 92.4 प्रतिशत अंक मिला है. एकांश आगे चल कर इंजीनियर बनना चाहता है. उनके पिता सुरेश प्रसाद चौधरी बिजली विभाग में अभियंता के पद पर पदस्थापित हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अजय गुप्ता, मां के अलावा गुरुजनों व परिजनों व दोस्तों को दी है.
एलए गार्डेन स्कूल
एलए गार्डेन स्कूल, सामलौंग में 12वीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. विज्ञान संकाय में शुमेल शमीम 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय के टॉपर बने. द्वितीय प्राची प्रसाद 83 प्रतिशत, तृतीय अनीश कुमार 80 प्रतिशत, चतुर्थ सादिया आफताब व उपासना सिंह ने 78 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. वहीं कॉमर्स में रीतिका कुजूर 70 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बनी. द्वितीय यशवंत महतो 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया.
क्या कहते हैं प्राचार्य
परीक्षा परिणाम बेहतर हुआ है. पिछले वर्ष की तुलना में कम है. आने वाले वर्षों में और अच्छा परिणाम देने का प्रयास होगा.
टीके गुप्ता
हर रोज आठ घंटे की पढ़ाई : रक्षा
सीबीएसइ की 12वीं की परीक्षा में टॉपर रहीं नोएडा की रक्षा गोपाल का कहना है कि उन्हें जब मन किया, तब पढ़ती थीं. वह पढ़ाई के अलावा पियानो बजाती हैं. फ्रेंच भाषा भी सीख रही हैं. रक्षा बता रही हैं अपनी सफलता के राज.
– हर रोज कितने घंटे पढ़ाई की?
रोज सुबह के समय चार से पांच घंटे पढ़ती थी. फिर स्कूल जाने के लिए तैयार होती थी. दोपहर बाद स्कूल से आकर कुछ देर आराम करना, शाम के वक्त थोड़ा बहुत खेलना और फिर अपनी पढ़ाई में जुट जाना. रोजाना औसतन छह से आठ घंटे पढ़ाई का ही यह नतीजा है. मैंने कड़ी मेहनत की और सभी विषयों पर ध्यान केंद्रित किया लेकिन ना तो कल्पना की थी और ना ही मेरा लक्ष्य टॉप रैंक हासिल करना था
– कभी पढ़ाई को लेकर मां-पिता ने दबाव बनाया?
नहीं. न तो कभी पढ़ाई को लेकर दबाव बनाया, न ही किसी चीज कीपाबंदी लगायी. जब कभी भी हॉलीडे का टूर बनाया, वे हमारे साथ गये. उनका मानना है कि अगर आप किसी काम को दबाव में कराते हैं, तो वह काम अच्छा होने के बजाय खराब हो जाता है. इसका मतलब यह नहीं है कि वे मुझे पढ़ाई करने के लिए बोलते नहीं हैं. अभिभावकों को इस बात का दबाव नहीं बनाना चाहिए कि किसी विशेष विषय का चुनाव करें या स्टूडेंट्स हर समय कॉपी और किताब लेकर बैठे रहें.
– ट्यूशन की भी मदद ली?
नहीं. मैंने बिना ट्यूशन के यह कामयाबी पायी है. 12वीं की भी पढ़ाई बिना किसी ट्यूशन से की. हां, इसके लिए मैंने अपनी जिंदगी को अनुशासन में बांध कर रखा. सुबह जल्दी उठना और पढ़ाई में जुट जाना, यह मेरी दिनचर्या का हिस्सा रहा है. चूंकि सुबह के समय दिमाग पूरी तरह से शांत रहता है. इसलिए मैं इस समय ज्यादा पढ़ाई का ध्यान देती हूं.
– क्या आर्ट्स के विषयों में भी समान मेहनत करनी होती है?
करियर के लिए सभी विषयों का समान महत्व है. किसी विषय को आसान नहीं समझना चाहिए. मैंने सभी विषयों की रोज एक से दो घंटे पढ़ाई की. इसलिए इतिहास में 99, राजनीति शास्त्र में 100, मनोविज्ञान में 99, अर्थशास्त्र में 100 व अंगरेजी में 100 अंक हासिल हुए.
आगे की योजना?
मैं लेडी श्रीराम कॉलेज, मिरांडा हाउस या जीजस ऐंड मैरी कॉलेज में से किसी एक में प्रवेश लेना चाहती हूं.
– कामयाबी का श्रेय किसे?
मां रंजनी गोपाल के साथ-साथ पिता गोपाल श्रीवासन को. मेरे पिता गुजरात पेट्रोलियम कॉपोरेशन में सीएफओ हैं. बड़ी बहन प्रेरणा गोपाल को, जो बीएससी थर्ड ईयर में हैं. यह सफलता मेरी नहीं, बल्कि मां की है. मां हर एक चीज का विशेष ध्यान रखती हैं.
टॉपर्स के टिप्स
यह मेरी जिंदगी का सबसे खास लम्हा है, मैं बहुत खुश हूं. नियमित क्लास के अलावा घर पर पढ़ाई करना बहुत जरूरी है तभी परीक्षा में अच्छे नंबर हासिल किये जा सकते हैं. हर विद्यार्थी को इसे समझना चाहिए.
– भूमि सावंत, डीएवी चंडीगढ़, सेकंड टॉपर्स (99.4 फीसदी)
मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि अपनी फीलिंग को कैसे बयां करूं. यह एक सपने की तरह है. मैं एक अर्थशास्त्री बनना चाहता हूं. यह मायने नहीं रखता कि आप छह से आठ घंटे पढ़ाई करते हैं. बस इतना सोच लेना चाहिए कि जब भी हम पढ़ाई करें तो फिर हमारे और किताबों के बीच में कोई न आये.
आदित्य जैन, चंडीगढ़, सेकंड टॉपर्स (99.2 फीसदी)
केंद्रीय विद्यालय नामकुम
नामकुम. सीबीएसइ बारहवीं की परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय नामकुम का रिजल्ट 97 प्रतिशत रहा. साइंस में रेणु कुमारी 96 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही. वहीं पल्लवी शर्मा 89.2 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे तथा अश्विनी कुमार 88.6 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे. वहीं कॉमर्स में किरण कुमारी ने 91.6 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में पहला स्थान पाया. अर्चना कुमारी 86.4 प्रतिशत व शिवानी कुमारी 84.2 प्रतिशत अंक के साथ क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रही. प्राचार्या वीणा तिर्की ने बताया कि रिजल्ट में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इसका श्रेय शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को जाता है.
विकास विद्यालय नेवरी
रांची़ 12वीं की परीक्षा में विकास विद्यालय नेवरी के विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत सफलता हासिल की. स्कूल की ओर से इस बार परीक्षा में 57 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. सभी सफल रहे़ स्कूल द्वारा जारी सूची के मुताबिक सपना शाहदेव ने काॅमर्स संकाय में टॉप किया़ वहीं विज्ञान संकाय में हर्ष मालपानी स्कूल टॉपर रहे़ प्राचार्य पीएस कालरा ने कहा कि रिजल्ट बेहतर रहा़
डॉक्टर बनना चाहता है सौहार्द श्रीवास्तव
रांची़ डीपीएस के स्कूल के सौहार्द श्रीवास्तव को 12वीं बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक मिले है़ वह डॉक्टर बनना चाहता है़ उसने किसी कोचिंग संस्थान से पढ़ाई नहीं की़ अंग्रेजी में 93, भौतिकी में 94, रसायन में 95 , जीव विज्ञान में 94, ग्राफिक्स में 94 व शारीरिक शिक्षा में 84 अंक मिले है़ं
जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा
जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा के बच्चों का नतीजा सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत रहा है. विज्ञान में अमित कुमार 91 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बने. स्वपन शास्मित 90 फीसदी अंकों के साथ दूसरे, ललिता पूर्ती और निक्की रानी 88.2 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से थर्ड टॉपर बने. साइंस स्ट्रीम में स्कूल से 34 बच्चों ने परीक्षा दी थी. इसमें से 30 बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. जबकि चार को सेकेंड डिविजन मिला.
नवोदय विद्यालय के नवेंदू शरण मुंडा 86.4 प्रतिशत अंकों के साथ आर्ट्स (कला) में टॉपर बने. प्रिशिला कुस्कु और सुमन उरांव 83.8 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे, जबकि 80.4 प्रतिशत अंकों के साथ सुशील महतो तीसरे स्थान पर रहे. कला में स्कूल से 28 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें से 24 प्रथम श्रेणी में चार द्वितीय श्रेणी में उतीर्ण हुए.
क्या कहते हैं प्राचार्य
बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार का परिणाम बेहतर रहा है. डॉ दीपक कुमार मोदी, प्राचार्य
नीरजा सहाय डीएवी
पिठोरिया : बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में नीरजा सहाय डीएवी के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा. सीबीएसइ द्वारा जारी परीक्षाफल में स्कूल से विज्ञान संकाय में कुल 58 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिसमें देवशंकर पांडेय 92.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना.

Next Article

Exit mobile version