13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को भाजपा ने आंदोलन का रूप दिया : चुग

मत्स्य प्रशिक्षण सभागार में कार्यशाला रांची : भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुग ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार भाजपा ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को राष्ट्रीय आंदोलन का रूप दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी योजनाओं में इस विषय को काफी महत्व दिया है. इसे देश के सभी राज्यों में […]

मत्स्य प्रशिक्षण सभागार में कार्यशाला
रांची : भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुग ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार भाजपा ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को राष्ट्रीय आंदोलन का रूप दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी योजनाओं में इस विषय को काफी महत्व दिया है. इसे देश के सभी राज्यों में जमीनी स्तर पर मूर्त रूप दिया जा रहा है. झारखंड सरकार ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए बेटियों के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विवाह तक की जिम्मेवारी ली है.
सरकार बेटियों के जन्म दर को बढ़ाने एवं उसे सुरक्षित जीवन देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है. श्री चुग रविवार को सेक्टर तीन स्थित मत्स्य प्रशिक्षण सभागार में सामाजिक संस्था नव किरण द्वारा आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. समाज कल्याण एवं बाल विकास मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार ने बेटियों को स्वावलंबी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है.
यदि इसका लाभ दिलाने में हम सफल रहे, तो इसका सकारात्मक परिणाम दिखेगा. सशक्त भारत निर्माण में सशक्त महिलाओं की जरूरत है. इसके पूर्व सामाजिक संस्था नव किरण के महासचिव तरुण गुप्ता ने अतिथियों को स्मृति चिह्न व पुष्प गुच्छ एवं शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया. श्री गुप्ता ने कहा कि समाज के समृद्ध लोग भ्रूण हत्या जैसा अपराध ज्यादा करते हैं
कार्यक्रम का संचालन निकेश लाल एवं धन्यवाद ज्ञापन केके गुप्ता ने किया. मौके पर आरती सिंह, सीमा पात्रा, अनिता वर्मा, सुकुमनी हेंब्रम, आशा गुप्ता, काजल प्रधान,चंडी चरण देव, लवली गुप्ता, मधु गुप्ता, अंजू सोनी, चंचली राउत, बबिता सिन्हा, अमिता रक्षित और नमिता सिन्हा समेत कई लोग मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें