झारखंड : निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले ही जारी हो जायेगा मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट
रांची : झारखंड में कल लाखों मैट्रिक एवं इंटर परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है. कल 30 मई को 3.30 बजे रिजल्ट जारी करने का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से रिजल्ट घोषित होने के समय में परिवर्तन किया गया है. निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पूर्व 2:00 बजे ही मैट्रिक, […]
रांची : झारखंड में कल लाखों मैट्रिक एवं इंटर परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है. कल 30 मई को 3.30 बजे रिजल्ट जारी करने का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से रिजल्ट घोषित होने के समय में परिवर्तन किया गया है. निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पूर्व 2:00 बजे ही मैट्रिक, आइएससी, आइकॉम का रिजल्ट को प्रकाशित कर दिया जायेगा. कल वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट ( विज्ञान व कामर्स ) का रिजल्ट प्रकाशित होगा. मालूम हो कि फरवरी में हुई मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं में छह लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
सीबीएसइ 12वीं का रिजल्ट : रांची की मुस्कान जोनल टॉपर
पिछले साल 20 मई को रिजल्ट जारीहुआ था. दसवीं की परीक्षा परिणाम में 70.03 प्रतिशत लड़के पास हुए थे. वहीं 65.03 प्रतिशत लड़कियां उतीर्ण हुई थीं. उतीर्ण छात्रों का प्रतिशत 67.54 प्रतिशत था. 2015 के मुकाबले 7:20 प्रतिशत कम थी.
कैसे देखें रिजल्ट
परीक्षा परिणाम देखने के लिए जैक की अधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर सकते हैं. इसके अलावा प्रभात खबर कॉम में आकर आप लिंक के जरिये परीक्षा के नतीजे देख पायेंगे. बोर्ड परीक्षा के परिणाम जानने के लिए आपके पास अपना क्रमांक संख्या व जन्मतिथि रहना चाहिए.