10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है : बंधु

रांची : झाविमो के महासचिव और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने आरोप लगाया है कि राज्य में आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासी के नाम पर फरजी तरीके से ट्रांसफर किया जा रहा है़ रैयतों की जानकारी के बिना एक रैकेट कंप्यूटराइजेशन के नाम पर गरीब आदिवासियों की जमीन लूटने में लगा है़. सोमवार को पार्टी […]

रांची : झाविमो के महासचिव और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने आरोप लगाया है कि राज्य में आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासी के नाम पर फरजी तरीके से ट्रांसफर किया जा रहा है़ रैयतों की जानकारी के बिना एक रैकेट कंप्यूटराइजेशन के नाम पर गरीब आदिवासियों की जमीन लूटने में लगा है़.

सोमवार को पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से श्री तिर्की ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि राज्य में आदिवासियों की एक ईंच जमीन कोई लूट नहीं सकता़ वहीं बजरा मौजा के दिवगंत मासी उरांव की पांच एकड़ जमीन गलत तरीके से संजय साहू नाम के व्यक्ति को ट्रांसफर कर दिया गया़ अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से पांच एकड़ जमीन की रजिस्ट्री भी हो गयी़.

इसका म्यूटेशन भी कर दिया गया़ श्री तिर्की ने इससे संबंधित दस्तावेज संवाददाताओं को दिये़ उन्होंने कहा कि आयुक्त तक शिकायत पहुंची, तो कर्मचारी को निलंबित किया गया़ एक कर्मचारी पर कार्रवाई से काम नहीं चलेगा़ झाविमो नेता ने कहा कि सरकार ने सीएनटी-एसपीटी में संशोधन कर मुआवजा का प्रावधान खत्म कर दिया है़ सरकार कहती है कि अब कोई भी आदिवासी की जमीन नहीं ले सकता है़ मुआवजा तो खत्म कर दिया गया, लेकिन गलत तरीके से आदिवासियों की जमीन हस्तांतरण किया जा रहा है़ आदिवासी की जमीन का निबंधन और म्यूटेशन भी हो रहा है़ मुख्यमंत्री ने आदिवासी जमीन की खरीद-बिक्री की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया है़ सरकार अब तक हुए इस तरह के हस्तांतरण की जांच कराये़.

क्या है मामला
आरोप है कि बजरा ग्राम के खाता नंबर 87 के प्लॉट 263, 265, 266, 268, 270, 271, 272, 273, 274, 276, 277, 280, 308 को गलत तरीके से ट्रांसफर किया गया़ कुल रकबा 5़ 28 एकड़ है़ हेहल अंचल के अंचलाधिकारी अनिल कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी सरफराज अहमद, सीआइ राजेश्वर सिंह पर आरोप है कि इनकी मिलीभगत से जमीन का हस्तांतरण किया गया है़ हालांकि आयुक्त को मामले का संज्ञान है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें