Advertisement
चक्रवाती तूफान मोरा का असर राजधानी में हुई झमाझम बारिश
पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान ‘मोरा’ का असर झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में दिख रहा है. सोमवार शाम को राजधानी समेत राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है. शाम पांच बजे तक राजधानी में करीब तीन मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गयी थी. रांची: चक्रवाती तूफान मोरा की वजह […]
पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान ‘मोरा’ का असर झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में दिख रहा है. सोमवार शाम को राजधानी समेत राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है. शाम पांच बजे तक राजधानी में करीब तीन मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गयी थी.
रांची: चक्रवाती तूफान मोरा की वजह से राजधानी रांची में सोमवार शाम साढ़े छह बजे से रात आठ बजे तक लगातार बारिश होती रही, जिससे लोगों को गरमी से काफी राहत मिली है. राजधानी का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. उधर, बारिश के कारण राज्य के अन्य जिलों का अधिकतम तापमान भी 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ गया है. सोमवार को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 35.8 और डालटनगंज का 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
केरल से पहले पूर्वोत्तर में दस्तक देगा मॉनसून
चक्रवाती तूफान लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. मौसम वैज्ञानिक का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी में उठ रहे इस चक्रवाती तूफान की वजह से मानसून केरल से पहले पूर्वोत्तर भारत में दस्तक देगा. यह कोलकाता से करीब 600 किलोमीटर दक्षिण और दक्षिण-पूर्व की ओर है.
मौसम िवभाग की चेतावनी
आज भी होगी बारिश चलेगी आंधी
मौसम विज्ञान विभाग ने 30 मई को राज्य के कुछ इलाकों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी दी है. विभाग के अनुसार राजधानी में भी कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. तेज हवा भी चल सकती है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान 36 और 23 डिग्री सेल्सियस के बीच हो सकता है.
बारिश का साइड इफेक्ट-1 : सर्कुलर रोड में लगा जाम
शहर में सोमवार शाम में शुरू हुई बारिश जब रात आठ बजे धीमी हुई तो कई सड़कें जाम हो गयीं. सर्कुलर रोड में रात 8:30 बजे से रात 9:00 बजे तक जाम रहा. ईस्ट जेल रोड चौक से लेकर जेल चौक तक व दूसरी ओर लालपुर चौक तक जाम रहा. इस दौरान वाहन रेंगते रहे. लोगों का कहना है कि बारिश के कारण ट्रैफिक पुलिस भी नहीं थे, जिसकी वजह से वाहन आड़ा-तिरछा कर निकलने का प्रयास करने लगे. इस चक्कर में जाम और बढ़ता गया. बाद में जाम की सूचना ट्रैफिक पुलिस पहुंची और जाम समाप्त करने का प्रयास किया. इधर, लालपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी अनिल कर्ण ने बताया कि बारिश छूटने के बाद अचानक वाहन रोड पर आ गये, जिससे जाम की स्थिति बनी.
बारिश का साइड इफेक्ट-2: नाली का पानी सड़क पर
सही ढंग से नाली नहीं बनाये जाने की वजह से सोमवार को बारिश का पानी नालियों में जाने के बजाय सड़क पर ही जमा हो गया. पिस्का मोड़, इटकी रोड, पंडरा रोड, रातू रोड की सड़कें तालाब जैसी दिखने लगीं. लाहकोठी व कब्रिस्तान की स्थिति खराब रही. वहीं लक्ष्मी नगर चौक, झारखंड नगर जानेवाली गली के पहले, नीलांचल कंपाउंड गली के पहले सड़क पर चलना मुश्किल हो गया. लोगों को पानी में घुस कर पैदल आना-जाना पड़ा. इलाके के लोग नाली बनानेवालों को कोसते रहे. उनका कहना था कि करोड़ों खर्च करके नाली तो बनाया गया है, पर पानी नाली में जाता ही नहीं है. सारा पानी सड़क या दुकानों में ही घुस रहा है. यही स्थिति शहर की अन्य सड़कों पर भी रही.
बारिश का साइड इफेक्ट-3: राज्यपाल से सीएम तक के आवासीय इलाके में बिजली गुल
राजधानी में सोमवार की शाम को आयी आंधी व पानी में राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री तक के आवासीय इलाके में बिजली कट गयी. लगभग पूरी राजधानी में बिजली आपूर्ति बाधित हुई. कई जगहों पर पेड़ व उसकी डाली गिर जाने से बिजली आपूर्ति बंद हो गयी है. इससे हटिया ,नामकुम व कांके ग्रिड से बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी थी. हटिया-कांके लाइन ब्रेक डाउन है. इस कारण पुंदाग सब-स्टेशन को ब्रांबे फीडर से बिजली दी जा रही है. हरमू सब-स्टेशन के 11 केवी अोल्ड हरमू फीडर से शाम 6.10 बजे से हरमू बाजार इलाके में तार गिर जाने के कारण बिजली गुल है. समाचार लिखे जाने तक बिजली बहाल नहीं हो पायी थी.
कहां क्या खराबी आयी
कोकर सदर थाना के समीप ट्रांसफॉरमर में खराबी आयी
कोकर हजारीबाग रोड में पेड़ की डाली टूटी
नामकुम बाजार में पेड़ की बड़ी डालनी गिरने से बिजली बंद
हरिहर सिंह रोड व आरके मिशन रोड में लाइन खराब
कांटाटोली कब्रिस्तान के समीप पेड़ की डाली गिरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement