Loading election data...

चारा घोटाला मामला : लालू प्रसाद यादव को सीबीआइ कोर्ट में पेश होने का आदेश

रांची : सीबीआइ की विशेष अदालत नेबिहारके पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को पशुपालनघोटाला मामले में नौ जून को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है. यह आदेश देवघर कोषागार से 95 लाख रुपये अवैध निकासी के मामले में दिया गया है. यह मामला 64ए/96 का है. उल्लेखनीय है कि सुप्रीमकोर्ट केपिछलेदिनों के अादेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 12:41 PM

रांची : सीबीआइ की विशेष अदालत नेबिहारके पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को पशुपालनघोटाला मामले में नौ जून को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है. यह आदेश देवघर कोषागार से 95 लाख रुपये अवैध निकासी के मामले में दिया गया है. यह मामला 64ए/96 का है.

उल्लेखनीय है कि सुप्रीमकोर्ट केपिछलेदिनों के अादेश के आधारपर लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े अलग-अलगमामलों का सामना करना पड़ रह है.न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा एवं न्यायमूर्ति अमिताव रायकीपीठ ने कहा था कि हमारा मानना है कि प्रत्येक अपराध के लिए पृथक सुनवाई होनी चाहिए. पूरा मामला मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में पशुपालनविभाग द्वारा विभिन्न जिलोंसेफर्जी तरीके से 900 करोड़ रुपये कीनिकासीसे जुड़ा है.

इस मामले में हाइकोर्ट के फैसले के खिलाफ सीबीआइ ने अपील की थी. लालू प्रसाद यादव के वकील ने सभी मामलों कीएकसाथ सुनवाई कीअपीलकी थी.

Next Article

Exit mobile version