पहली बारिश में ही चूने लगा एसीबी का नवनिर्मित 3.10 करोड़ का भवन

रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी ) के कार्यालय के दूसरे तल्ले पर बने 3.10 करोड़ का नवनिर्मित भवन पहली ही बारिश में चूने लगा. एसीबी के इस नवनिर्मित भवन का उदघाटन मंगलवार को 11.30 बजे मुख्यमंत्री को करना था. इसको लेकर एसीबी के अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली थी. उदघाटन से पहले भवन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 6:14 AM
रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी ) के कार्यालय के दूसरे तल्ले पर बने 3.10 करोड़ का नवनिर्मित भवन पहली ही बारिश में चूने लगा. एसीबी के इस नवनिर्मित भवन का उदघाटन मंगलवार को 11.30 बजे मुख्यमंत्री को करना था. इसको लेकर एसीबी के अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली थी.

उदघाटन से पहले भवन का निरीक्षण जब एसीबी के अधिकारियों ने किया, तब उन्होंने देखा कि सोमवार की रात बारिश होने की वजह से छत की कई जगह से पानी चूने लगा है. इस पर एसीबी के अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की और भवन को हैंडओवर नहीं लिया. बारिश का पानी चूने की वजह से नवनिर्मित भवन का उदघाटन मुख्यमंत्री से नहीं कराया गया.


मुख्यमंत्री से सिर्फ एसीबी कार्यालय परिसर में बने बैरक का उदघाटन कराया गया. एसीबी के अधिकारियों ने जल्द से जल्द नवनिर्मित भवन की छत को ठीक कराने का निर्देश भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिया है. मामले में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि भवन का निर्माण 3.10 करोड़ की लागत से हुआ है. बारिश का पानी चूने की शिकायत मिली है. छत की सीट में पेड़ का पत्ता कहीं फंस गया होगा, जिस वजह से पानी का बहाव रुक गया होगा और सीपेज हुआ होगा. इसे एक सप्ताह में ठीक कर लिया जायेगा.
सोमवार की रात बारिश हुई थी. बारिश का कुछ पानी छत से चूने की वजह से दीवार भींग गयी थी. आशंका है कि छत की शीट पर पत्ता जम गया होगा, जिस कारण पानी चूने लगा. इस वजह से भवन हो हैंडओवर नहीं लिया गया और न ही उदघाटन कराया गया. विभाग के इंजीनियर को इसे ठीक कराने के लिए कहा गया है. ठीक होने के बाद इसका उदघाटन कराया जायेगा. आज सिर्फ बैरक का उदघाटन कराया गया है.
पीआरके नायडू, एडीजी सह एसीबी चीफ

Next Article

Exit mobile version