संगठन में मंडल कमेटी तक का गठन कर कार्यकर्ताओं को जोड़ना है़ केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम पायदान के लोगों तक ले जाना है़ श्री सोनकर मंगलवार को विधानसभा सभागार में एससी मोरचा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे़ बैठक में मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि एससी मोरचा पार्टी का अभिन्न अंग है़.
भाजपा को 11 करोड़ से ज्यादा की सदस्यता प्राप्त है़ कार्यकर्ता हर समाज के बीच जाकर लोगों को जोड़ने का प्रयास करे़ं उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को जोड़ कर ही विकास संभव है़ एससी मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पासवान ने कहा कि संगठन को पूरे राज्य में मजबूूत किया जायेगा़ सभी जिलों में प्रभारी बना कर पदाधिकारियों को भेजा जायेगा़ संगठन को ग्रास रूट तक ले जाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा़ कार्यसमिति की बैठक में महामंत्री चतुर्गुण राम, भगत बाल्मीकि, शिवधारी राम, निताय रजवार आदि शामिल हुए़.