कैबिनेट की 100वीं बैठक पर भाजपाइयों ने दी बधाई

रांची. राज्य में रघुवर दास की सरकार ने मंगलवार को 100वें कैबिनेट की बैठक की़ सरकार की इस उपलब्धि पर भाजपा नेताओं ने बधाई दी है़ प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत व संपूर्ण विकास का संकल्प व्यक्त किया गया था़ राज्य सरकार विकास का संकल्प पूरा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 6:18 AM
रांची. राज्य में रघुवर दास की सरकार ने मंगलवार को 100वें कैबिनेट की बैठक की़ सरकार की इस उपलब्धि पर भाजपा नेताओं ने बधाई दी है़ प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत व संपूर्ण विकास का संकल्प व्यक्त किया गया था़ राज्य सरकार विकास का संकल्प पूरा करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है़.

सरकार की ओर से कैबिनेट में कई ऐतिहासिक और कल्याणकारी निर्णय लिये गये है़ं स्थानीय नीति व नियोजन नीति जैसे गंभीर सवालों को वर्षों तक टाला जा रहा था, लेकिन इस सरकार ने उसे अमलीजामा पहनाया. भाजपा नेता हेमलाल मुरमू, विद्युत वरण महतो, उषा पांडेय, सत्येंद्र नाथ तिवारी, समीर उरांव सहित कई नेताओं ने सरकार को बधाई दी है.

पहले सीएम, जिन्होंने 100वीं कैबिनेट की
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कैबिनेट की बैठक में शतक बना लिया. वह पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने 100वीं कैबिनेट की बैठक की है. इससे पूर्व किसी मुख्यमंत्री ने एक ही कार्यकाल में 100 कैबिनेट की बैठक नहीं की. 30 मई को हुई कैबिनेट की 100वीं बैठक में चार मंत्री नहीं आ सके थे. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, कृषि मंत्री रणधीर सिंह व श्रम मंत्री राज पलिवार बैठक में नहीं थे.

Next Article

Exit mobile version