आंधी के साथ हुई बारिश कई जगहों पर उखड़े पेड़

रांची : दिन भर की गरमी से शहरवासियों को रात में आयी आंधी व बारिश से राहत मिली. तेज हवा के कारण बूटी मोड़, कांके सहित कई इलाकों में पेड़ भी उखड़ गये. जिमखाना क्लब के पास बीच सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित रहा. वहीं कांके में भी सड़क किनारे दो पेड़ उखड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 6:26 AM
रांची : दिन भर की गरमी से शहरवासियों को रात में आयी आंधी व बारिश से राहत मिली. तेज हवा के कारण बूटी मोड़, कांके सहित कई इलाकों में पेड़ भी उखड़ गये. जिमखाना क्लब के पास बीच सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित रहा. वहीं कांके में भी सड़क किनारे दो पेड़ उखड़ गये. मौसम विभाग के अनुसार रात में लगभग पांच मिमी वर्षा हुई.

दिन में रांची का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. एक जून को भी तेज हवा व गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

दो से छह जून तक आकाश में बादल छाये रहने व बिजली कड़कने की संभावना व्यक्त की गयी है. कहीं-कहीं छिटपुुट वर्षा हो सकती है. केरल में मानसून प्रवेश कर गया है. झारखंड में 12 जून तक इसके प्रवेश करने की संभावना व्यक्त की गयी है.

Next Article

Exit mobile version