पंडरा से एक घायल नक्सली पकड़ाया
रांची़: पंडरा ओपी की पुलिस ने जशलोक अस्पताल में इलाज करा रहे नक्सली ढुलू प्रजापति काे पकड़ा है़ हालांकि एसएसपी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहे है़ं. हजारीबाग के कटकमसांडी जंगल में कुछ दिन पहले पुलिस से हुई मुठभेड़ में टीपीसी के छह नक्सली मारे गये थे, जिसमें ओरमांझी का भी एक नक्सली था़ उसी […]
रांची़: पंडरा ओपी की पुलिस ने जशलोक अस्पताल में इलाज करा रहे नक्सली ढुलू प्रजापति काे पकड़ा है़ हालांकि एसएसपी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहे है़ं.
हजारीबाग के कटकमसांडी जंगल में कुछ दिन पहले पुलिस से हुई मुठभेड़ में टीपीसी के छह नक्सली मारे गये थे, जिसमें ओरमांझी का भी एक नक्सली था़ उसी घटना में ढुलू प्रजापति गोली लगने से जख्मी हो गया था़ वह यहां छिप कर जशलोक अस्पताल में इलाज करा रहा था़ पुलिस को इसकी सूचना मिली थी.