19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में भाषण व आश्वासन की सरकार : रंजीता रंजन

रांची : बिहार के सुपौल से सांसद और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीता रंजन ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है़ 2014 में चुनाव के वक्त जो वादे किये गये थे, उस हिसाब से हमारे एकाउंट में 15 लाख रुपये होने चाहिए, हमें बुलेट ट्रेन में सफर […]

रांची : बिहार के सुपौल से सांसद और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीता रंजन ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है़ 2014 में चुनाव के वक्त जो वादे किये गये थे, उस हिसाब से हमारे एकाउंट में 15 लाख रुपये होने चाहिए, हमें बुलेट ट्रेन में सफर करना चाहिए था और किसी स्मार्ट सिटी में रोजगार की तलाश करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ़ केंद्र में भाषण और आश्वासन की सरकार चल रही है़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों से लोगों को गुमराह कर रहे है़ं श्रीमती रंजन बुधवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बात कर रही थीं.
सांसद श्रीमती रंजन ने कहा कि यह सरकार पिछले तीन वर्ष से प्रचार का प्रोपेगेंडा चला रही है़ इवेंट मैनेजमेंट की सरकार है़ करोड़ों रुपये प्रचार-प्रसार में खर्च किये़ 2014 के चुनाव में कहा था कि हम चूड़ियां नहीं पहने हैं, पाकिस्तान को सबक सिखा देंगे़ कश्मीर का मुद्दा यूं ही हल कर देंगे़ नक्सवाद खत्म कर देंगे़ महंगाई सौ दिन में खत्म कर देंगे़ हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ़ आजादी के बाद कश्मीर के हालात इतने खराब कभी नहीं थे, जितने अभी हैं. कश्मीर में भले ही आतंकवाद था, लेकिन लोग उसके साथ नहीं थे़ आज कश्मीरी आतंकवाद का साथ दे रहे हैं.

चुनाव में वोटिंग नहीं हो रही. पीडीपी और बीजेपी की शादी ही गलत थी़ इनकी नीतियां गलत रही़ं उन्होंने कहा कि किसान के हालात खराब है़ं तीन लाख 90 हजार किसानों को मुआवजा दिया गया. रबी और खरीफ फसल बीमा से किसानों को क्या हासिल हुआ मालूम नहीं, लेकिन कंपनियों को 21 करोड़ का मुनाफा जरूर हुआ़ प्रधानमंत्री ने कहा था कि हर वर्ष दो करोड़ लोगों को नौकरियां देंगे,लेकिन पिछले वर्षों में 4़ 50 लाख नौकरियां ही मिली़ं प्रत्येक वर्ष तीन से चार करोड़ युवाओं को नौकरियां मिले, तो 2028 तक बेरोजगारी खत्म होगी़ वहीं सरकार जिस रफ्तार से नौकरियां देर रही है, उसमें 1526 वर्ष लगेंगे़ श्रीमती रंजन ने कहा कि कांग्रेस के शासन में घोटाले हुए़ कैग रिपोर्ट आयी, तो कार्रवाई हुई़ हमारे समय में मंत्री भी जेल गये, लेकिन अब घोटालों पर कार्रवाई नहीं हो रही है़ मीडिया भी घोटालों और भ्रष्टाचार पर आंखे बंद किये हुए है़ उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार नफरत फैला रही है़ झारखंड में मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं हो रही है़ं बच्चा चोरी की अफवाह में सात लोगों को निर्मम हत्या कर दी गयी है़ मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, शमशेर आलम, आलोक कुमार दुबे और ज्योति सिंह मथारू मौजूद थे़.

सीएनटी-एसपीटी का मुद्दा सदन मेें उठेगा
रंजीता रंजन ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर सरकार ने आदिवासियों की जीवनशैली के साथ छेड़छाड़ किया है़ नेचर के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है़ अडाणी-अंबानी के लिए यह सब कुछ हो रहा है़ सदन के अंदर यह मामला उठाया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें