मेन रोड की तर्ज पर खड़े होंगे वाहन, तीन और सड़कों पर कलर कोड पार्किंग जल्द

रांची: मेन रोड की ही तरह रांची नगर निगम शहर की अन्य तीन सड़कों पर भी कलर कोड पार्किंग व्यवस्था लागू करने की तैयारी में है. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार के आदेश के बाद निगम ने शहीद चौक से कचहरी चौक, ईस्ट जेल रोड से डंगरा टोली चौक अौर डंगरा टोली चौक से पुरुलिया रोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 6:48 AM
रांची: मेन रोड की ही तरह रांची नगर निगम शहर की अन्य तीन सड़कों पर भी कलर कोड पार्किंग व्यवस्था लागू करने की तैयारी में है. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार के आदेश के बाद निगम ने शहीद चौक से कचहरी चौक, ईस्ट जेल रोड से डंगरा टोली चौक अौर डंगरा टोली चौक से पुरुलिया रोड के कुछ हिस्सों को चिह्नित किया है. नगर आयुक्त ने अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि वे इन सड़कों पर पड़नेवाले पार्किंग स्थलाें को चिह्नित करें.

शहर की इन सड़कों में जाम की स्थिति को देखते हुए इन्हें भी चार जोन में बांटा जायेगा. इसमें सबसे प्रमुख रेड जोन होगा. जहां किसी को भी वाहन खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी. अगर किसी ने वाहन खड़ा किया, तो एेसे वाहन को सीधे जब्त कर लिया जायेगा. सड़कों में दूसरा जोन ऑरेंज जोन होगा. यहां दोपहिया वाहन से 10 रुपये प्रति घंटा व कार से 40 रुपये प्रति घंटा की दर पर चार्ज लिया जायेगा. तीसरा येलाे जाेन होगा, जिसमें चार पहिया वाहनों से प्रति दो घंटा के लिए 30 रुपये और दोपहिया से प्रति दो घंटे के लिए 10 रुपये चार्ज लिया जायेगा. सबसे किफायती ग्रीन जोन होगा. यहां दोपहिया वाहन से प्रति तीन घंटा के लिए पांच रुपये और कार से प्रति तीन घंटा के लिए 20 रुपये पार्किंग चार्ज वसूला जायेगा.
बड़ा तालाब और लालजी हीरजी रोड में बनेगी पार्किंग
लालजी हीरजी रोड और बड़ा तालाब के एक किनारे पर पार्किंग बनायी जायेगी. विष्णु गली, लालजी हीरजी रोड, एसएन गांगुली रोड सहित आसपास के व्यवसायी और आमलोग अपने वाहन यहां पार्क कर सकेंगे. व्यवसायियों ने नगर आयुक्त प्रशांत कुमार से पार्किंग बनाने और अधूरे निर्माण से हो रही परेशानियों की शिकायत की थी. इस पर नगर आयुक्त ने बुधवार को लालजी हीरजी रोड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इस मोहल्ले के अधूरे कार्यों को पूरा किया जाये.

Next Article

Exit mobile version