मेयर नाराज धीमी है तालाबों के सौंदर्यीकरण की रफ्तार, ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का दिया आदेश
शहर के तालाबों के सौंदर्यीकरण को लेकर रांची नगर निगम की नींद अब जाकर टूटी है. हालांकि, काफी देर हो चुकी है, क्योंकि जल्द ही माॅनसून की बारिश शुरू हो जायेगी. जाहिर है सौंदर्यीकरण का काम रुक जायेगा. खैर, बुधवार को मेयर आशा लकड़ा ने शहर के पांच तालाबों के सौंदर्यीकरण का जायजा लिया. पांचों […]
शहर के तालाबों के सौंदर्यीकरण को लेकर रांची नगर निगम की नींद अब जाकर टूटी है. हालांकि, काफी देर हो चुकी है, क्योंकि जल्द ही माॅनसून की बारिश शुरू हो जायेगी. जाहिर है सौंदर्यीकरण का काम रुक जायेगा. खैर, बुधवार को मेयर आशा लकड़ा ने शहर के पांच तालाबों के सौंदर्यीकरण का जायजा लिया. पांचों तालाबों के सौंदर्यीकरण की रफ्तार काफी धीमी मिली. इस पर मेयर ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश दिया है.
रांची: मेयर आशा लकड़ा ने बुधवार को जिन पांच तालाबों का जायजा लिया उनमें हातमा तालाब, जोड़ा तालाब, तेतर टोली तालाब, दिव्यायन तालाब और वार्ड नौ का टुनकी टोली तालाब शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने निगम के अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे गंभीर होकर कार्यों की मॉनीटरिंग करें.
मेयर सबसे पहले हातमा तालाब पहुंचीं, जहां काम काफी धीमी है. इसके बाद वे जोड़ा तालाब गयीं, जहां उन्होंने देखा कि जेसीबी काम करने के बजाय खड़ी है. सौंदर्यीकरण का काम केवल 25 फीसदी ही हुआ है. जबकि ठेकेदार को 30 जून तक की ही समय सीमा दी गयी है. मेयर यहां से तेतर टोली तालाब पहुंचीं. यहां भी कार्य संतोषजनक नहीं मिला. इस तालाब की भी समय सीमा 30 जून तक है. मेयर ने दिव्यायन तालाब और वार्ड नौ के टुनकी टोली तालाब का भी जायजा लिया. इन दोनों जगहों पर 10-10 फीसदी भी काम नहीं हो पाया है. तालाबों की स्थिति देख मेयर भड़क गयीं. उन्होंने निगम के अभियंताओं से कहा कि जल्द ही बरसात शुरू हो जायेगी, जबकि ठेकेदार ने केवल 10 फीसदी काम किया है. इसलिए इस ठेकेदार को काली सूची में डाला जाये. निरीक्षण कार्यक्रम में निगम के अधीक्षण अभियंता विजय भगत, कार्यपालक अभियंता उमाशंकर राम आदि उपस्थित थे.
प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया था यह मुद्दा
रांची नगर निगम राजधानी के तालाबों का सौंदर्यीकरण करा रहा है. कोशिश है कि शहरवासियों को सुबह-शाम की सैर के लिए बेहतर जगह मुहैया करायी जाये. साथ ही वर्षा जल संचयन भी हो सके. पिछले साल से ही काम चल रहा है, लेकिन रफ्तार काफी धीमी है. ‘प्रभात खबर’ ने 30 अप्रैल के अंक में आशंका जाहिर कर दी थी कि यह इस साल पूरा नहीं हो पायेगा. जाहिर है कि बारिश के मौसम में यह काम नहीं हो पायेगा, क्योंकि तालाबों में पानी भरा होगा.