profilePicture

एचइसी ने रूसी कंपनी के साथ समझौता किया

रांची. मास्को में बुधवार को एचइसी ने रूस की सिनीटमास टीमास कंपनी के साथ वाणिज्यिक समझौता किया है. एचइसी की अोर से सीएमडी अभिजीत घोष और रूसी कंपनी की अोर से निदेशक महाप्रबंधक विक्टर ओर्लोव ने समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 6:51 AM
रांची. मास्को में बुधवार को एचइसी ने रूस की सिनीटमास टीमास कंपनी के साथ वाणिज्यिक समझौता किया है. एचइसी की अोर से सीएमडी अभिजीत घोष और रूसी कंपनी की अोर से निदेशक महाप्रबंधक विक्टर ओर्लोव ने समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं.

यह कंपनी एचइसी के साथ थर्मल पावर प्लांट के लिए कास्टिंग फोर्जिंग अौर न्यूक्लियर पावर प्लांट, शिप शिफ्टिंग व होलो इनगोट के लिए विशेष फोर्जिंग के लिए तकनीक का हस्तांतरण करेगी.

एचइसी के छह कर्मी सेवानिवृत्त : एचइसी के छह कर्मी बुधवार को सेवानिवृत्त हो गये. इसमें चार अधिकारी व दो कर्मचारी शामिल है. सेवानिवृत्त होनेवालों में राजा राम शर्मा कार्यपालक एचएमबीपी, बृजमोहन प्रसाद कार्यपालक एचएमबीपी, उमेश चंद्र बच्चन, कार्यपालक एचएमबीपी, कृष्णा चौधरी कार्यपालक एफएफपी, अशोक हजाम एचएमबीपी व पी राधा कृष्णन चौकीदार सहायक ऑफिस नयी दिल्ली शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version