जिप अध्यक्ष के पति को एके-47 से मारी गोली
हजारीबाग:गैंगवार में दिनदहाड़े अपराधियों ने एके-47 से फायरिंग कर हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी के पति लखन साव और उसके ड्राइवर धर्मेंद्र सिंह को घायल कर दिया. घटना बुधवार सुबह 11.30 बजे सरदार चौक रोड पर घटी. स्कॉर्पियो से जा रहे लखन साव को अपराधियों ने बोलेरो (जेएच10 एक्स 0869) से ओवरटेक कर रोका.इसके […]
हजारीबाग:गैंगवार में दिनदहाड़े अपराधियों ने एके-47 से फायरिंग कर हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी के पति लखन साव और उसके ड्राइवर धर्मेंद्र सिंह को घायल कर दिया. घटना बुधवार सुबह 11.30 बजे सरदार चौक रोड पर घटी. स्कॉर्पियो से जा रहे लखन साव को अपराधियों ने बोलेरो (जेएच10 एक्स 0869) से ओवरटेक कर रोका.इसके बाद सामने से अपराधियों ने एक-47 से फायरिंग शुरू कर दी. अगली सीट पर बैठे लखन साव और ड्राइवर को कई गोलियां सीने और शरीर के अन्य हिस्सों में लगी.
दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
लोगों ने किया पथराव, भागे अपराधी : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोली चलाने के बाद सड़क जाम होने और घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के कारण अपराधी बोलेरो छोड़ पैदल ही भागने लगे. इसी बीच लोगों ने अपराधियों को फायरिंग करता देख पथराव शुरू कर दिया. पथराव में अपराधियों के बोलेरो व अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. इसी बीच अपराधी एकपटिया मुहल्ला के एक घर में एके-47 फेंक कर बस स्टैंड की ओर भाग गये. घटना के बाद एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया.
घटना के बाद शहर में अफवाह, दुकानें बंद : गैंगवार की घटना घटते ही शहर में अफवाहों का बाजार गरम हो गया. दुकानें बंद होने लगीं. गैंगवार की घटना को सांप्रदायिक घटना बता कर अफवाहें फैलायी गयी. इससे चारों ओर अफरा-तफरी मच गयी. जिला प्रशासन ने तत्काल वाहन से प्रचार कराया कि सांप्रदायिक तनाव में फायरिंग नहीं हुई है. अपराधियों के बीच गैंगवार हुआ है. फिर शहर का माहौल शांत हुआ.
अापराधिक घटना : डीसी
डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा कि यह पूरी तरह से अापराधिक घटना है. इस घटना के बाद फैले अफवाह को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है.