जमीन विवाद को लेकर पूर्व में दी गयी थी धमकी, सामलौंग में जमीन के कारोबारी को मारी गोली

रांची/ नामकुम: नामकुम थाना क्षेत्र के सामलौंग स्थित अरोमा रेस्टोरेंट के पास अपराधियों ने पूर्व अपराधी और जमीन के कारोबार से जुड़े अमित कुमार उर्फ गंगु को गोली मार दी. घटना गुरुवार को दिन के 12 बजे हुई. घटना के दौरान अमित अपने दोस्त गणेश राम तथा प्रवीण कुमार के साथ रेस्टोरेंट के पास खड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 6:28 AM
रांची/ नामकुम: नामकुम थाना क्षेत्र के सामलौंग स्थित अरोमा रेस्टोरेंट के पास अपराधियों ने पूर्व अपराधी और जमीन के कारोबार से जुड़े अमित कुमार उर्फ गंगु को गोली मार दी. घटना गुरुवार को दिन के 12 बजे हुई. घटना के दौरान अमित अपने दोस्त गणेश राम तथा प्रवीण कुमार के साथ रेस्टोरेंट के पास खड़ा था. दोनों को अमित ने ही फोन कर मिलने के लिए बुलाया था.

इसी दौरान लोआडीह चौक की ओर से बाइक पर सवार दो लोग पहुंचे. जिसमें बाइक के पीछे बैठे मुकेश झा ने अमित को गोली मार दी. गणेश और प्रवीण पर भी फायरिंग की गयी, लेकिन दोनों बच गये.


घटना के बाद बाइक सवार अपराधी वहां से भाग निकले. अमित ने पुलिस को बताया है कि वह जमीन का कारोबार करता है. अमित का जमीन से संबंधी विवाद मुकेश झा के साथ चल रहा था. पैसे के लेन- देन को लेकर भी मुकेश झा का विवाद अमित के साथ था. मुकेश ने पूर्व में अमित को धमकी दी थी. उसके पिता के साथ मारपीट की गयी थी, लेकिन तब अमित ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी थी. पुलिस के अनुसार अमित के खिलाफ पूर्व में नामकुम थाना में हत्या, रंगदारी, धोखाधड़ी का मामला दर्ज है.

उसे पुलिस ने रंगदारी के केस में गिरफ्तार कर वर्ष 2015 में जेल भी भेजा था. पुलिस के अनुसार अमित को गोली उसके कंधे में लगी है. घटना के बाद अमित को इलाज के लिए गुरुनानक अस्पताल में भरती कराया गया है. चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटना में मुकेश झा की संलिप्तता की बात सामने आने पर पुलिस ने उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. मुकेश झा भी पुराना अपराधी है. वह भी वर्तमान में जमीन के कारोबार से जुड़ा है.

Next Article

Exit mobile version