रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एलबी ख्यांग्ते ने कहा कि एक जनवरी 2018 तक 9.12 लाख नये मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. 18 से 21 वर्ष आयु वर्ग के छूटे हुए योग्य नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में पंजीकृत करने का काम किया जायेगा. श्री ख्यांगते गुरुवार को धुर्वा स्थित मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि बीएलओ अपने क्षेत्राधिकार में आनेवाले क्षेत्रों में घर-घर जाकर 18 से 21 वर्ष के मतदाताओं का नाम सूची में शामिल करने का काम करेंगे. आठ और 22 जुलाई को राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप लगाया जायेगा. इसमें नये मतदाताओं को जोड़ने, नाम में गड़बड़ी या पता बदलने की त्रुटियों को दूर करने का काम किया जायेगा. इस दिन मतदान केंद्रों पर बूथ लेबल के अधिकारी प्रपत्र-6 के साथ उपस्थित रहेंगे. बीएलओ मतदाता सूची को सार्वजनिक रूप से पढ़ कर सुनायेंगे. सभी छूटे हुए योग्य नागरिकों से प्रपत्र-6 प्राप्त किया जायेगा. अगस्त माह तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने का काम पूरा कर लिया जायेगा.उन्होंने कहा कि कॉलेजों में विद्यार्थियों के नामांकन के समय प्रपत्र-6 भरा कर उन्हें मतदाता सूची में शामिल करने का काम किया जायेगा. एक जनवरी 2017 तक राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या दो करोड़ 14 लाख 58 हजार 327 थी.
18 वर्ष आयु के मतदाताओं की संख्या 56.88 प्रतिशत
दिव्यांगों व नवविवाहितों को जोड़ने का विशेष अभियान
उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को मतदाता सूची में शामिल करने को लेकर एनजीओ की मदद ली जायेगी. वहीं वैसे नवविवाहित लोग, जो शादी के बाद झारखंड में आये हैं, उन्हें भी मतदाता सूची में शामिल किया जायेगा.
मतदाता सूची से हटे 81 हजार मृतकों के नाम
जनवरी 2017 तक मतदाता सूची से 81 हजार 417 मृतकों के नाम हटाये जा चुके हैं. जनवरी 2016 में 98 हजार 249 मृतकों के नाम मतदाता सूची में शामिल थे. शेष मृतकों के नाम हटाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. मृतकों की पहचान के लिए जन्म-मृत्यु निबंधन पदाधिकारी से सूचना प्राप्त की जा रही है.
टॉल फ्री नंबर की व्यवस्था
निर्वाचन आयोग ने नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय कॉल सेंटर की सुविधा उपलब्ध करायी है. राज्य स्तर पर भी मुख्य निर्वाचन कार्यालय में 1950 (टॉल फ्री नंबर) उपलब्ध है. इसके माध्यम से कोई भी नागरिक मतदाता बनने व मतदाता पहचान पत्र से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है. इसी प्रकार की व्यवस्था जिला स्तर पर जिला संपर्क पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी. इसको लेकर सभी जिलों को निर्देश दे दिया गया है.