रमजान माह के पहले जुमे की नमाज आज
रांची: रमजान माह के पहले जुमे की नमाज शुक्रवार को अदा की जायेगी. भीड़ को देखते हुए विभिन्न मसजिद कमेटियों ने विशेष व्यवस्था की है. मसजिदों में शुक्रवार को तकरीर में रमजान महीने की महत्ता अौर इससे संबंधित विषयों पर चर्चा की जायेगी. सबसे पहले अंजुमन कॉलोनी स्थित अब्दुल्लाह मसजिद में 12.30 बजे नमाज शुरू […]
रांची: रमजान माह के पहले जुमे की नमाज शुक्रवार को अदा की जायेगी. भीड़ को देखते हुए विभिन्न मसजिद कमेटियों ने विशेष व्यवस्था की है. मसजिदों में शुक्रवार को तकरीर में रमजान महीने की महत्ता अौर इससे संबंधित विषयों पर चर्चा की जायेगी. सबसे पहले अंजुमन कॉलोनी स्थित अब्दुल्लाह मसजिद में 12.30 बजे नमाज शुरू होगी.
12.40 में अंजुमन इस्लामिया के मुसाफिरखाना में, एक बजे अहले हदीस मसजिद में, 1.15 बजे डाॅ फतेउल्लाह मसजिद में, 1.20 बजे हंडा मसजिद अपर बाजार में, 1.30 जुमा मसजिद अपर बाजार में, 1.15 बजे डोरंडा बाजार वाली मसजिद, 1.30 बजे डोरंडा मजार वाली मसजिद ,1.40 बजे एकरा मसजिद तथा 1.45 बजे में रंगसाज मसजिद व राईन मसजिद मेन रोड में नमाज अदा की जायेगी.
अल्लाह की दरगाह में मगफिरत मांगने का दिन है : मौलाना कुतुबुद्दीन
एदार-ए-शरिया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि रमजान में पहले जुमे को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. पहले जुमे के दिन अल्लाह की बारगाह में मगफिरत मांगने का दिन है. जुमा के दिन हर एक नेकी का शबाब 70 गुणा बढ़ जाता है. इस कारण अधिक-से-अधिक नेकी का काम करना चाहिए . इसके अलावा अधिक-से-अधिक समय इबादत में गुजारना चाहिए .
हर जुमे की तरह इसका महत्व है : मौलाना मुफ्ती अनवर कासमी
इमारत-ए-शरिया के मौलाना मुफ्ती अनवर कासमी ने कहा कि हर जुमे की तरह रमजान माह के जुमे की नमाज का महत्व है . इस दिन लोगों को कोई भी नेकी के काम करने का प्रण लेना चाहिए अौर वह काम पूरी जिंदगी जारी रहनी चाहिए .