13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर पर है मॉनसून: नहीं करायी गयी शहर के बड़े नालों की सफाई, इस बार भी तालाब बन जायेंगे कई इलाके, फिर भुगतेंगे लोग

भीषण गरमी झेल रहे राजधानीवासी बड़ी बेसब्री से मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, इसमें दो हफ्ते की देर है. लेकिन, जैसे ही बारिश शुरू होगी, शहरवासी एक नयी समस्या से रूबरू होंगे. शहर के नाले गंदगी से बजबजा रहे हैं. रांची नगर निगम ने अब तक इन नालों की सफाई शुरू नहीं करायी […]

भीषण गरमी झेल रहे राजधानीवासी बड़ी बेसब्री से मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, इसमें दो हफ्ते की देर है. लेकिन, जैसे ही बारिश शुरू होगी, शहरवासी एक नयी समस्या से रूबरू होंगे. शहर के नाले गंदगी से बजबजा रहे हैं. रांची नगर निगम ने अब तक इन नालों की सफाई शुरू नहीं करायी है. जैसे ही बारिश होगी, गंदगी से पटे नालों का पानी सड़क पर बहने लगेगा और निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से कई इलाकों में जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. खैर! चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि यह समस्या रांचीवासी हर साल झेलते हैं, तो इस साल भी झेल ही लेंगे.
रांची: रांची नगर निगम क्षेत्र में कुल 55 वार्ड हैं. इनमें 150 से अधिक छोटे-बड़े नाले हैं. मॉनसून के दौरान बारिश का पानी इन्हीं नालों से होता हुआ शहर के बाहर की नदियों में गिरता है. मौजूदा समय में शहर के प्रमुख नालों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. वहीं, रांची नगर निगम की तैयारी देखकर ऐसा तो कतई नहीं लगता है कि बारिश से पहले इन नालों की सफाई हो पायेगी.
जैसा की अमूमन हर साल बारिश के दाैरान होता है, इस साल भी शहर के नीचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बनने के आसार दिख रहे हैं. बारिश से पहले नालों की सफाई नहीं होने की वजह से हर साल शहर के करीब 60 मोहल्लों के लोग जल-जमाव की समस्या झेलते हैं. जरा सी बारिश होते ही इन मोहल्लाें में रहनेवाले लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस जाता है. किस्मत अच्छी रही तो दो-चार घंटे में पानी निकल जाता है, वरना कभी-कभी तो पानी निकलने में 24 घंटे से ज्यादा का वक्त लग जाता है.
शहर के बड़े नालों का हाल
जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप का नाला
बारिश में आधे अपर बाजार का पानी इस नाले से निकलता है. फिलहाल यह नाला पॉलिथीन और बिल्डर मेटेरियल से पैक है. अगर जल्द इसकी सफाई नहीं हुई, तो बारिश के दौरान नौव्वा टोली सहित कई मोहल्ले तालाब में तब्दील हो जायेंगे.
पटेल चौक के समीप का नाला : पटेल चौक के समीप का नाला भी कचरे से जाम है. पॉलिथीन के ढेर के कारण हल्की सी बारिश में ही नाले का पानी सिरोम टोली चौक होते हुए पटेल चौक जानेवाली सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे यह सड़क झील जैसी दिखने लगती है.
बड़ा लाल स्ट्रीट की नाली
अपर बाजार के आधी आबादी का पानी इसी नाले से होकर बड़ा तालाब में गिरता है. निगम ने कुछ प्रमुख जगहों पर ही इस नाले की सफाई करायी है, शेष हिस्से में कचरा भरा है. अगर झमाझम बारिश हुई तो बड़ा लाल स्ट्रीट तालाब बन जायेगा.
मेन रोड का भी यही है हाल
मेन रोड भी इस समस्या से अछूता नहीं है. यहां का नाला वर्षों से जाम है अौर जगह-जगह उस पर अतिक्रमण हो चुका है. जरा सी बारिश होते ही सड़क तालाब बन जाती है. पानी सड़क पर बहते हुए एकरा मसजिद चौक तक पहुंच जाता है.
बारिश से पहले शहर के सभी बड़े नालियों की सफाई करा ली जायेगी. निगम के सभी इंफोर्समेंट अफसरों को इस संबंध में निर्देश दिया जा चुका है. टीम बनाकर बड़े नालों की सफाई का काम शुरू करा दिया गया है.
डॉ किरण, स्वास्थ्य पदाधिकारी, रांची नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें