राची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने गुरुवार को रांची नगर निगम की समीक्षा करते हुए कहा कि वह स्टांप पेपर पर लिख कर देने को तैयार हैं कि रांची में सिवरेज-ड्रेनेज का काम धरातल पर नहीं उतर सकेगा. मंत्री ने सिवरेज-ड्रेनेज के काम को लेकर शहरवासियों को हो रही परेशानी को देखते हुए काम कर रही कंपनी को भी फटकार लगायी. बैठक में मंत्री ने कहा कि जहां मन है, वहीं पर कंपनी काम कर रही है.
बैठक में बताया गया कि ज्योति बिल्डटेक द्वारा रांची में 92 किमी सिवरेज-ड्रेनेज का काम किया जाना है. अभी तक 45 किमी काम हो पाया है, लेकिन जहां-तहां काम हो रहा है. कहीं कोई लिंक नहीं है. काम करने के लिए कंपनी गड्ढा खोद कर छोड़ दे रही है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. मंत्री ने नगर निगम के अभियंताओं को भी फटकार लगाते हुए कहा कि कोई भी फील्ड विजिट नहीं करते. इस काम को देख रहे यूएन तिवारी को भी मंत्री ने फटकार लगायी. कहा : कहीं कोई मॉनीटरिंग का काम नहीं हो रहा है. उन्होंने निर्देश दिया कि सिवरेज ड्रेनेज का काम इंटरलिंक्ड करके हो. गौरतलब है कि ज्योति बिल्डटेक को रांची नगर निगम ने डिबार भी कर दिया है. मंत्री ने सिवरेज ड्रेनेज की प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंसी को भी हटाने का निर्देश दिया.
मंत्री ने शहर की सफाई पर निगम के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूरे शहर में कचरा फैला हुआ है, लोग परेशान हैं. एस्सेल इंफ्रा कंपनी काम नहीं करती है, तो उसे डिबार करें. नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि चार ट्रांसफर स्टेशन बनकर तैयार है. जल्द ही पूरे शहर में सफाई कार्य शुरू हो जायेगा.मंत्री ने 15 अगस्त तक का डेडलाइन देते हुए कहा कि हर हाल में कंपनी पूरी व्यवस्था को संभाल ले.साथ ही कर्मचारियों को अविलंब वेतन भुगतान का निर्देश दिया.
छठ तक तालाब का काम पूरा हो
मंत्री ने तालाब के अधूरे निर्माण को लेकर भी नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि हर हाल में छठ पूजा तक तालाब सौंदर्यीकरण का काम पूरा होना चाहिए, ताकि जनता को छठ पूजा पर तोहफा दिया जा सके.
होल्डिंग टैक्स मामले की जांच का आदेश : होल्डिंग टैक्स मामले पर रांची की मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि प्रभात खबर में मंत्री जी के पत्र को पढ़ा है. पार्षद और निगम द्वारा भी जो टैक्स लिया गया, उसे भी एजेंसी को बतौर कमीशन दे दिया गया है. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण सिंह ने इस मामले में जांच का आदेश दिया है कि कैसे कमीशन दे दिया गया है.
नाली और सड़क का निर्माण पूरा करें : मंत्री ने कहा कि बरसात के पूर्व ही सड़क और नाली का निर्माण करायें. उन्होंने कनीय अभियंताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि अभियंताओं पर ठेकेदार हावी हो गये हैं. उन्होंने छह संविदा पर नियुक्त जेइ को हटाने का भी अादेश दिया है.
अॉनलाइन नक्शा क्यों नहीं
रांची नगर निगम में अॉनलाइन नक्शा का काम नहीं होने पर भी मंत्री ने नाराजगी जतायी. मंत्री ने कहा कि जब सारे निकायों में अॉनलाइन नक्शा का काम हो रहा है, तो रांची में क्यों नहीं. नगर आयुक्त ने कहा कि मास्टर प्लान का जोनल प्लान अब तक फाइनल नहीं हो सका है. मंत्री ने 10 दिनों में जोनल प्लान फाइनल करने का निर्देश दिया और अॉनलाइन नक्शा की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि जहां भी अवैध निर्माण हो रहा है, वहां पहले ही जाकर कार्रवाई करें. प्रधान सचिव ने कहा कि लालपुर में एक बड़ा कॉम्प्लेक्स नक्शा के अनुरूप नहीं बना है, इसकी जांच करायें. नगर आयुक्त ने कहा कि टाउन प्लानर की कमी है, जिसके कारण जांच नहीं हो पाती. सचिव ने कहा कि जल्द ही टाउन प्लान की भी नियुक्ति कर दी जायेगी.