रांची: झारखंड सरकार ने मेसो अस्पतालों को निजी क्षेत्रों की कंपनियों को सौंपे जाने से संबंधी निविदा 31 मई तक बढ़ा दी है. झारखंड राज्य जन जातीय सहकारी विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किया है.
उन्होंने जारी किये गये निर्देश में कहा है कि कतिपय परिस्थितियों की वजह से निविदा की तिथि बढ़ायी गयी है. राज्य सरकार की ओर से मेसो रूरल अस्पताल मननचोटाग लातेहार, मेसो अस्पताल बानो सिमडेगा, मेसो अस्पताल बदाईचिरू चाईबासा, मेसो अस्पताल नागफेनी गुमला और मेसो अस्पताल लोडोडीह चक्रधरपुर के संचालन का जिम्मा निजी कंपनियों को सौंपने की निविदा आमंत्रित की थी.
इसके लिए 24 फरवरी 2014 को प्री बिड मीटिंग भी बुलायी गयी थी. तीन मार्च तक कंपनियों से आवेदन भी मंगाये गये थे. योग्य कंपनियों को अस्पताल के रख-रखाव, प्रबंधन और गुणवत्ता युक्त चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने की शर्त सरकार की ओर से रखी गयी थी.