चतरा, कोडरमा में आज परचा भरेंगे जदयू प्रत्याशी

रांची: जदयू प्रत्याशी महेश यादव और कृष्णा सिंह 21 मार्च को क्रमश: चतरा और कोडरमा में नामांकन दाखिल करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो 24 मार्च को गिरिडीह और शंकर मांझी 25 मार्च को खूंटी से व पलामू में जोरावर राम 22 मार्च को नामांकन दायर करेंगे. वहीं गोड्डा प्रत्याशी डॉ राजवर्धन आजाद दो अप्रैल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 7:48 AM

रांची: जदयू प्रत्याशी महेश यादव और कृष्णा सिंह 21 मार्च को क्रमश: चतरा और कोडरमा में नामांकन दाखिल करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो 24 मार्च को गिरिडीह और शंकर मांझी 25 मार्च को खूंटी से व पलामू में जोरावर राम 22 मार्च को नामांकन दायर करेंगे.

वहीं गोड्डा प्रत्याशी डॉ राजवर्धन आजाद दो अप्रैल को नामांकन भरेंगे. पार्टी ने आगामी चुनाव को लेकर लोकसभा प्रभारी नियुक्त कर दिया है.

लालचंद महतो को गिरिडीह, दशरथ सिंह को चतरा, खीरू महतो को कोडरमा, कमलाकांत सिन्हा को गोड्डा और राजकुमार बबुना को खूंटी का प्रभारी बनाया गया है. प्रत्याशियों के नामांकन दायर करने के समय कृष्णानंद मिश्र, एनके सिंह, धनंजय कुमार सिन्हा, राजकुमार बबुना, श्रवण कुमार, जय सिंह यादव, अभिषेक चौबे, अनुज कुमार सिन्हा समेत अन्य उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version