19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल की सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है : रघुवर

दुर्गापुर/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि बंगाल की मां-माटी-मानुष की सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. उसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम का भी ख्याल नहीं है. उसे शक्ति का अहंकार हो गया है, जैसा कि रावण को हुआ था. आखिकार उसका अंत हुआ था. बंगाल में भी तृणमूल कांग्रेस की शक्ति के […]

दुर्गापुर/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि बंगाल की मां-माटी-मानुष की सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. उसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम का भी ख्याल नहीं है. उसे शक्ति का अहंकार हो गया है, जैसा कि रावण को हुआ था. आखिकार उसका अंत हुआ था. बंगाल में भी तृणमूल कांग्रेस की शक्ति के अहंकार का अंत निश्चित है. विकास के नाम पर ममता सरकार लूट-खसोट कर रही है.

श्री दास दुर्गापुर के इस्पात नगर में तीन दिवसीय मोदी फेस्ट का उदघाटन करने पहुंचे है़ं उन्होंने कहा कि चिटफंट में करोडों रुपये गंवा चुके लोगों को न्याय नहीं मिला है. केंद्र प्रायोजित योजनाओं का नाम बदल कर यहां की जनता को धोखा दिया जा रहा है. जिस राज्य में फरजी चिकित्सकों की लंबी सूची है, वहां किस पर लोग भरोसा करें. श्री दास ने फेस्ट का उदघाटन करते हुए कहा कि यहां प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की नीतियों, उसकी प्रमुख योजनाओं व उपलब्धियों की पूरी जानकारी लोगों को मिल सकेगी.
फेस्ट में लगाये गये हैं 18 स्टॉल
मोदी फेस्ट में प्रदर्शनी के 18 स्टॉल लगाये गये हैं. इन पर विभागवार योजनाएं और उन्हें पाने के तरीके बताये गये. होर्डिंग, बोर्ड के साथ ही ब्रोशर के जरिए योजनाओं से लाभान्वित होनेवालों के आंकड़े भी दर्शाये गये. इसमें बताया गया कि जनधन योजना में 28 करोड़ से अधिक लोगों ने खाता खुलवाया है. 13 करोड़ लोग सामाजिक सुरक्षा बीमा के दायरे में आये, तो सरकार की ओर से साढ़े सात करोड़ लोगों को मुद्रा लोन दिया गया. इसके अलावा लगभग दो करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. नोटबंदी के बाद करीब दो करोड़ लोग भीम एप से जुड़े़ नारी सशक्तीकरण के लिए उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, 26 हफ्ते का मातृत्व अवकाश व गर्भावस्था में 6000 रुपये दिये जा रहे हैं. फेस्ट में सरकार की उपलब्धियां भी गिनायी गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें