बुढ़मू में इंटर कॉलेज की स्थापना का निर्णय

बुढ़मू : राजीव गांधी उवि परिसर में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता ग्रामप्रधान रामलखन पाहन ने की. वक्ताअों ने कहा कि बुढ़मू में दसवीं के बाद उच्च शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. निर्णय लिया गया कि राजीव गांधी उवि परिसर के सामने इंटर कॉलेज की स्थापना की जायेगी. शुरू में यहां कला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 6:25 AM
बुढ़मू : राजीव गांधी उवि परिसर में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता ग्रामप्रधान रामलखन पाहन ने की. वक्ताअों ने कहा कि बुढ़मू में दसवीं के बाद उच्च शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. निर्णय लिया गया कि राजीव गांधी उवि परिसर के सामने इंटर कॉलेज की स्थापना की जायेगी. शुरू में यहां कला के बच्चों को शिक्षा प्रदान की जायेगी.
कॉलेज स्थापना को लेकर कमेटी भी गठित की गयी. जिसमें संरक्षक हरदेव साहू, पदेन अध्यक्ष स्थानीय विधायक, उपाध्यक्ष रामप्रसाद सिंह, सचिव देवीचरण साहू, उपसचिव गगन साहू, उपकोषाध्यक्ष जनक मुंडा के अलावे शंकर दयाल पाहन, रामलखन पाहन, विनोद सिंह, जगलाल महतो, तारकेश्वर भारती, रामकिशुन राम, देवसागर साहू सहित 15 को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version