क्षमतावान व्यक्ति का करें चुनाव: पुनीत पोद्दार

रांची : पीएमपीके वेल्थ एडवाइजर्स ने व्यवसाय में विकास के लिए जिम्मेदारियां व अधिकार बांटने संबंधी विषय पर रविवार को कार्यालय में सेमिनार का आयोजन किया. मौके पर प्रेमसंस मोटर्स के सीएमडी पुनीत पोद्दार ने कहा कि 80 के दशक में जब अपने पारिवारिक व्यवसाय कपड़े के कारोबार में शामिल हुए, तो शुरू में लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 6:26 AM
रांची : पीएमपीके वेल्थ एडवाइजर्स ने व्यवसाय में विकास के लिए जिम्मेदारियां व अधिकार बांटने संबंधी विषय पर रविवार को कार्यालय में सेमिनार का आयोजन किया. मौके पर प्रेमसंस मोटर्स के सीएमडी पुनीत पोद्दार ने कहा कि 80 के दशक में जब अपने पारिवारिक व्यवसाय कपड़े के कारोबार में शामिल हुए, तो शुरू में लगभग सारा काम स्वयं ही देखते थे.
लेकिन समय के साथ एहसास हुआ कि इसमें उनका काफी कीमती समय नष्ट हो जाता है. इसके बाद नयी नियुक्तियां करते हुए उन्हें काम सिखाया और जिम्मेदारियों सौंपते चले गये. ऐसा करने से उनके पास अन्य जरूरी कामों के लिए कीमती समय बचने लगा. आज उनकी कंपनी में 2,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं
केवल काम व अधिकार सौंपना ही अपने आप में काफी नहीं. बल्कि यह सुनिश्चित करना भी जरूरी है कि इसके लिए सही व क्षमतावान व्यक्ति का चुनाव किया जाये. सेमिनार में व्यवसायी प्रेम पोद्दार, पीएमपीके वेल्थ के प्रदीप कुमार जैन ने भी विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version