रांची. द्वारिका अपार्टमेंट बुद्ध विहार के बिल्डर और उसके चालक पर मारपीट करने की प्राथमिकी उसी अपार्टमेंट के फ्लैट में रहनेवाले राजेश कुमार ने दर्ज करायी है. कहा है कि 30 अक्तूबर की रात 11 बजकर 10 मिनट पर मैं अपने फ्लैट में था. इसी दौरान बिल्डर रत्नेश कुमार व उसका चालक रूपेश कुमार खा-पी कर गाली-गलौज कर रहे थे. बाेल रहे थे कि साला लोग कंप्लेन करता है. मारकर दुरुस्त कर देंगे. इसी दौरान मैं फ्लैट से बाहर निकलकर उनसे पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हैं. इस दौरान वे पार्किंग एरिया में थे. बिल्डर ने कहा कि साले काे जान से मार दो, हम देख लेंगे. दोनों ने मारपीट कर एक हाथ फ्रैक्चर कर दिया. किसी तरह जान बचाकर अपने फ्लैट में गये. इसके बाद बिल्डर व उसके साथी ने फ्लैट में भी घुसने का प्रयास किया. बिल्डर के खिलाफ अपार्टमेंट में अवैध कब्जा करने को लेकर सक्षम अथॉरिटी के यहां हमलोग ने शिकायत की है. मामले में चालक रूपेश ने भी अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि वह गाड़ी लेकर अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी करने के बाद अपने मालिक रत्नेश कुमार के साथ उनके फ्लैट में जा रहे थे. इसी दौरान राजेश कुमार ने अपने कुत्ते को मेरे ऊपर छोड़ दिया. फिर गाली-गलौज करने लगे. मेरा द्वारा विरोध करने पर मुझे धक्का दे दिया, जिससे मेरा बांया हाथ फ्रैक्चर हो गया. इनके साथ इनका बेटा ऋषभ कुमार व परिवार के अन्य लोगों ने भी धक्का-मुक्की की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है