सीआइएसएफ ने बचरा चार नंबर चौक पर चलाया स्वच्छता अभियान

सीआइएसएफ के सौजन्य से बचरा चार नंबर चौक पर शुक्रवार सुबह स्वच्छता अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 7:42 PM

पिपरवार.

सीआइएसएफ के सौजन्य से बचरा चार नंबर चौक पर शुक्रवार सुबह स्वच्छता अभियान चलाया गया. सीनियर कमांडेंट संदीप एस के नेतृत्व में जवानों व अधिकारियों ने चार नंबर मैदान व इसके आसपास की सफाई की. कमांडेंट खुद कुदाल से सफाई करते नजर आये. कई टोलियों में बंट कर सफाई करते हुए जवानों ने आसपास के दुकानदारों व सड़क किनारे सब्जियां बेचने वाले ग्रामीणों को स्वच्छ भारत का संदेश दिया. इस अवसर पर कमांडेंट ने आसपास के दुकानदारों व आमलोगों से अगली बार स्वच्छता अभियान में शामिल होने की अपील की. इस संबंंध में संदीप एस ने बताया कि सीआइएसएफ द्वारा अब महीने में एक बार बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान से आमलोगों के जुड़ने पर जहां आसपास का इलाका साफ-सुथरा रहेगा. वहीं, लोगों में स्वच्छता की भावना आयेगी. जो हमारे व हमारे परिवार के उत्तम स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है. मौके पर डिप्टी कमांडेंट थानचुंग, आसिस्टेंट कमांडेंट अमनदीप सिंह, संजय मिश्रा, इंस्पेक्टर संतोष बिनहा, संतोष नेगी, सुमन तिवारी, शकील सहित 150 की संख्या में जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version