चलती बाइक पर कोयला लदा ट्रक पलटा, पुत्र की मौत, मां गंभीर

एनएच-75 में चटवल मोड़ के पास बुधवार को एक चलती बाइक पर कोयला लदा ट्रक पलट जाने से बाइक सवार सुदामा गोस्वामी (25) की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 6:27 PM

दर्दनाक हादसा.

अपनी मां के साथ चान्हो प्रखंड मुख्यालय जा रहा था युवक

कोयला लदा ट्रक तीखे मोड़ पर असंतुलित होकर बाइक के ऊपर पलट गया

तीन महीना पहले हुई थी चान्हो के ओपा गांव निवासी सुदामा गोस्वामी की शादी

प्रतिनिधि, चान्हो

एनएच-75 में चटवल मोड़ के पास बुधवार को एक चलती बाइक पर कोयला लदा ट्रक पलट जाने से बाइक सवार सुदामा गोस्वामी (25) की मौत हो गयी. जबकि उसकी मां लक्ष्मी गोस्वामी (50) गंभीर रूप से घायल हो गयी. लक्ष्मी गोस्वामी को चान्हो सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया. घटना दोपहर 12 बजे की है. चान्हो के ओपा गांव निवासी सुदामा गोस्वामी अपनी मां को बाइक से चान्हो प्रखंड मुख्यालय लेकर जा रहा था. रास्ते में चटवल मोड़ के निकट अचानक उसकी बाइक बंद हो गयी. कुछ देर बाद बाइक को फिर से स्टार्ट कर जैसे ही आगे बढ़ा पीछे से आ रहा कोयला लदा ट्रक तीखे मोड़ के कारण असंतुलित होकर उसके ऊपर पलट गया. वह बाइक समेत ट्रक के नीचे दब गया और उसकी मां ट्रक के धक्के से थोड़ी दूर जा गिरी. जेसीबी की मदद से ट्रक के नीचे दबे सुदामा गोस्वामी के शव को बाहर निकाला गया.

दो भाइयों में बड़ा था सुदामा गोस्वामी

हादसे में ट्रक (जेएच14के-5297) के चालक नगरउटारी के बिलासपुर निवासी सचिन दुबे (42) और खलासी प्रदीप पटेल (37) को भी चोटें आयी है. जानकारी के अनुसार मृतक सुदामा गोस्वामी पिता स्व रामनंदन गोस्वामी दो भाइयों में बड़ा था. उसकी तीन महीना पहले ही शादी हुई थी. वहीं, घायल हुए उसकी मां लक्ष्मी गोस्वामी प्रखंड मुख्यालय में चना बेचकर जीवन यापन करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version