कोरोना संक्रमित ने वीडियो जारी कर कोविड-19 अस्पताल की व्यवस्था की पोल खोली

रांची : कोविड-19 अस्पताल (रिम्स) में भर्ती कोरोना संक्रमित एक मरीज ने रिम्स की व्यवस्था की पोल खोल दी है. मरीज ने अस्पताल से एक वीडियो वायरल किया है. वीडियो में बताया है कि वहां की व्यवस्था ठीक नहीं है. हिंदीपीढ़ी की दूसरी संक्रमित महिला, जिनकी दोनों किडनी खराब हैं और डायलिसिस हो रहा है. […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2020 2:08 AM

रांची : कोविड-19 अस्पताल (रिम्स) में भर्ती कोरोना संक्रमित एक मरीज ने रिम्स की व्यवस्था की पोल खोल दी है. मरीज ने अस्पताल से एक वीडियो वायरल किया है. वीडियो में बताया है कि वहां की व्यवस्था ठीक नहीं है. हिंदीपीढ़ी की दूसरी संक्रमित महिला, जिनकी दोनों किडनी खराब हैं और डायलिसिस हो रहा है. वह भी कोरोना संक्रमित और कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त भी हैं. वीडियो में यह बताया गया है कि कोरोना संक्रमित महिला का गुरुवार को डायलिसिस होना था, लेकिन पांच घंटे रखने के बाद यह कहकर वार्ड में वापस ले आया गया कि मशीन खराब है.

महिला अस्वस्थता से कांप रही थी. गौरतलब है कि महिला के पति का तीन दिन पहले ही कोरोना के कारण मौत हुई है. पति की मौत के बाद महिला का मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है. उसके तीनों बेटे व एक पोता भी कोरोना संक्रमित हैं. महिला को रेफर करने पर भी विचार चल रहा हैमरीज नहीं कर रहे हैं सहयोग: इधर रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना मरीज का डायलिसिस होना था, लेकिन वह सहयोग नहीं कर रही थीं. उनका आज ही डायलिसिस हुआ है. जिला प्रशासन को पूरी जानकारी दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version