16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड आंदोलनकारियों के लिए रांची में पांच एकड़ का कैंपस बनाया जाये

झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा ने राज्य सरकार से रांची में झारखंड आंदोलनकारियों के लिए पांच एकड़ का कैंपस बनाने का आग्रह किया है. इसमें 200 कमरे के अलावा आवासीय कार्यालय व अतिथिशाला की सुविधा की मांग की गयी.

रांची : झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा ने राज्य सरकार से रांची में झारखंड आंदोलनकारियों के लिए पांच एकड़ का कैंपस बनाने का आग्रह किया है. इसमें 200 कमरे के अलावा आवासीय कार्यालय व अतिथिशाला की सुविधा की मांग की गयी. मोर्चा के संस्थापक व मुख्य संयोजक विनोद कुमार भगत ने कोरोना काल में आंदोलनकारियों से बातचीत के बाद यह मांग की है.

उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार को पिछले दिनों भेजे गये पत्र में आंदोलनकारियों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह किया गया है. कोरोना काल में आंदोलनकारियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. इन्हें आर्थिक सहयोग देने की आवश्यकता है. सरकार आंदोलनकारियों के प्रति गंभीर नहीं है.

श्री भगत ने कहा कि झारखंड के आंदोलनकारियों के लिए कम से कम 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रत्येक बजट में अलग से होना चाहिए, जिससे आंदोलनकारियों को पेंशन भत्ता के साथ उनके परिवार के आश्रितों को सभी क्षेत्रों में मान सम्मान और उचित लाभ दिलाया जा सके.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें