24 घंटे में कुछ समय समाज कल्याण में जरूर बितायें

कुटकी पुरनाडीह में वीर आदिवासी सिनंगी दई प्रतिमा की स्थापना सह जतरा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:18 PM

कुटकी पुरनाडीह में वीर शहीद सिनंगी दई प्रतिमा का स्थापना दिवस मनाया खलारी. कुटकी पुरनाडीह में वीर आदिवासी सिनंगी दई प्रतिमा की स्थापना सह जतरा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता पुनीत मिंज और विशिष्ट अतिथि टंडवा दक्षिणी जिप सदस्य नेहा उरांव, रैयत विस्थापित मोर्चा अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता मौजूद थे. अध्यक्षता रामकुमार उरांव ने की. अतिथियों ने सिनगी दई की प्रतिमा पर पारंपरिक तरीके से पूजा की. साथ ही सरना प्रार्थना की गयी. मुख्य अतिथि पुनीत मिंज ने सिनंगी दई की जीवन संघर्ष के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें सिनंगी दई के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए. उन्होंने आजादी की लड़ाई में महिलाओं के साथ अहम भूमिका निभायी थी. उनके योगदान को आदिवासी व महिलाएं कभी भूला नहीं सकते हैं. कहा कि इस प्रतिमा के समक्ष लोग संकल्प लें कि अपना जीवन समाज के कल्याण के लिए जरूर निकालें. 24 घंटे में कुछ समय समाज कल्याण के काम में जरूर बिताना चाहिए. इस अवसर पर जतरा मेला का भी आयोजन किया गया. वहीं, खोड़हा टीम ने नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर नागपुरी ऑर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया. इसमें कलाकारों के गीतों पर ग्रामीण झूमते रहे. संचालन रामलखन गंझू ने किया. मौके पर मुखिया सरिता देवी, पंचायत समिति सदस्य अनुप्रिया कुमारी, इलियास अंसारी, दाले उरांव, दीपक दास, रंथू उरांव, संतोष महली, विनय खलखो, नरेश गंझू, धनराज भोगता, जालिम सिंह, रोशन होरो, दीपक किस्कू, राजेंद्र उरांव, बालेश्वर उरांव, सुनील उरांव, विनय उरांव, रवि उरांव, अजय उरांव, सागर उरांव, जयपाल उरांव, विशुन उरांव, रूपलाल उरांव, रामविलास भोगता, भरत गंझु, शिवशंकर उरांव सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version