19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लाइ ऐश से लोगों का सांस लेना मुश्किल, अधिकारी नहीं करते कार्रवाई

टंडवा एनटीपीसी से हाने वाले फ्लाइ ऐश की ट्रांसपोर्टिंग की वजह से एक बड़ी आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पिपरवार. टंडवा एनटीपीसी से हाने वाले फ्लाइ ऐश की ट्रांसपोर्टिंग की वजह से एक बड़ी आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मनमाने ढंग से इसकी ट्रांसपोर्टिंग की वजह से टंडवा से लेकर रांची तक लोग इससे बुरी तरह प्रभावित हैं. लोगों को धूल-धुसरीत वातावरण में सांस लेना मुश्किल हो गया है. ऐसी कोई भी सड़क नहीं बची है जहां फ्लाइ ऐश गिरे नहीं हो. पिपरवार का राय बाजार इसका उदाहरण है. यहां फ्लाई ऐश की वजह से लोगों के घर सफेद हो गये हैं. सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. एनटीपीसी प्रबंधन की मनमानी की वजह से लोगों को खतरनाक बीमारियां होने का खतरा उत्पन्न हो गया है. बावजूद इसके केंद्र और राज्य सरकार के पर्यावरण विभाग को लोगों के स्वास्थ की चिंता नहीं है. थोड़ी से गलती की वजह से आम लोगों से फाइन वसूलने वाले परिवहन विभाग आंखे मूंदे बैठा है. फ्लाई ऐश के नियम विरूद्ध ट्रांसपोर्टिंग को लेकर आम जनता द्वारा की जा रहे आंदोलन से भी सरकारी तंत्र अब तक जागा नहीं है. बताया जाता है कि फ्लाई ऐश के इस ट्रांस्पोर्टिंग के खेल में कई रसूकदार शामिल हैं. जिसकी वजह से आम जनता की आवाज दब कर रह जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें