Ranchi News : लालजी-हीरजी रोड की दुकान में लगी आग, 90 लाख का नुकसान

Ranchi News : सर्जना चौक के सामने लालजी-हीरजी रोड स्थित विजन इलेक्ट्रॉनिक्स में बुधवार की सुबह करीब दस बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 9:23 PM

रांची. सर्जना चौक के सामने लालजी-हीरजी रोड स्थित विजन इलेक्ट्रॉनिक्स में बुधवार की सुबह करीब दस बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि दुकान का सारा समान धू-धूकर जल गया. आग की तेज लपटें काफी दूर से ही दिख रही थीं. आग की लपट के कारण कई लोगों को घटना की जानकारी हुई. इधर आग लगने से लालजी-हीरजी रोड स्थित सभी दुकानों के व्यवसायियों और लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है कि घटना में लगभग 90 लाख का नुकसान हुआ है.

दुकानदारों ने आग बुझाने की कोशिश की

इधर आसपास के दुकानदार अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. इस दौरान कोतवाली पुलिस ने सूचना मिलने के बाद वायरलेस पर आग लगने की सूचना दे दी. उसके बाद धुर्वा, डोरंडा और ऑड्रे हाउस स्थित फायर स्टेशन से तीन फायर ब्रिगेड वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाया. दुकान के संचालक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू ने कोतवाली थाना में आग लगने संबंधी आवेदन दिया है.

शटर खोलते ही आग लगने की जानकारी मिली

इस संबंध में जितेंद्र सिंह के भाई तपेंद्र सिंह ने बताया कि दुकान का शटर खोलते ही आग लगने की जानकारी मिली. जब तक कुछ समझ पाते कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. उन्होंने बताया कि दुकान में बैटरी, कई इलेक्ट्रॉनिक्स के समान और फर्नीचर धू-धूकर जल गये. पूरी दुकान में फॉल्स सीलिंग का काम हुआ था, जो पूरी तरह जल गया. आग इतनी भयानक थी कि बगल की दुकान किचन चिमनी तथा मद्रास कॉफी हाउस का भी कुछ हिस्सा जल गया. आग लगने के थोड़ी देर के बाद ही फायर ब्रिगेड वाहन पहुंचा और आग पर काबू पाया. इधर जानकारी मिलते ही समाजसेवी जितेंद्र कुमार सहित कई दुकानदारों ने आग बुझाने में काफी मशक्कत की. सूचना मिलने पर बाद में कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत सिन्हा भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version