सड़क दुर्घटना रोकने के लिए जागरुकता अभियान 15 को
तड़गड़ी रोड स्थित किड्स प्ले स्कूल में रविवार को मुस्ताक अहमद की अध्यक्षता में पेंशनर समाज की बैठक हुई.
इटकी. तड़गड़ी रोड स्थित किड्स प्ले स्कूल में रविवार को मुस्ताक अहमद की अध्यक्षता में पेंशनर समाज की बैठक हुई. बैठक में राज्य में नयी सरकार के गठन करने और मांडर के नवनिर्वाचित विधायक शिल्पी नेहा तिर्की को मंत्री परिषद में कृषि व सहकारिता मंत्री बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया. विधायक तिर्की और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की का इटकी में अभिनंदन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही सड़क दुर्घटना रोकने के लिए जागरुकता अभियान के तहत अजीम-प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से बाइक रैली निकालने का निर्णय लिया गया. 15 दिसंबर को आयोजित बाइक रैली में अपनी बाइक और हेलमेट के साथ शामिल होने की अपील की गयी है. बैठक का संचालन बिनोद कुमार सिन्हा, धन्यवाद ज्ञापन अलीहसन ने किया. मौके पर मो सज्जाद, मोनिका कोनगाड़ी, किशोर गोप, जगदीश गोप, हीरा गोप, रामधन गोप, पंचु उरांव, कमालुल्दीन, इजाजूल हक, मो जब्बार, राजेंद्र साहू, सुभान मियां, मो शरीफ, माजीद मास्टर, हजरत अंसारी, मोशमशुद्दीन, ओबैदुल्लाह, शतीश होरो सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है