शिवलिंग स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी

लपरा शिव मंदिर जीर्णोद्धार कार्य को लेकर मंदिर समिति के सदस्यों की बैठक मंदिर में की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 6:01 PM

लपरा शिव मंदिर जीर्णोद्धार कमेटी की बैठक

मैक्लुस्कीगंज.

लपरा शिव मंदिर जीर्णोद्धार कार्य को लेकर मंदिर समिति के सदस्यों की बैठक मंदिर में की गयी. अध्यक्षता दौलतराम शर्मा ने की. शिव मंदिर का सुंदरीकरण और जीर्णोद्धार पर चर्चा की गयी. समिति के सदस्यों ने पहले व दूसरे चरण में निर्माण कार्यों समेत हुए खर्च व आय व्यय प्रस्तुत किया. सदस्यों ने अभी तक हुए कार्यों की समीक्षा की. सर्वसम्मति से जीर्णोद्धार कार्य की रूप रेखा तैयार की गयी. बताया गया कि वाराणसी के विद्वानों के मार्गदर्शन पर भी कार्य कराया जा रहा है. विदित हो कि शिव मंदिर जीर्णोद्धार के बाद 22 जनवरी 2025 को यज्ञ विधि पूर्वक पूजन कार्य के पश्चात शिवलिंग स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा होना तय हुआ है. इस बाबत मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए सहयोग सुविधा के लिए कूपन भी तैयार है. समिति के सदस्यों ने मंदिर नवनिर्माण जीर्णोद्धार कार्य जल्द संपन्न कराने के लिए मैक्लुस्कीगंज सहित कोयलांचल के सभी भक्त जनों से सहयोग की अपील की गयी. मौके पर पुरोहित लल्लू पाठक समिति जीतेन्द्रनाथ पांडेय, विजय गुप्ता, मनोज गिरि, अविनाश पांडेय, संदीप राजदान, रामबिलास गोप, अमित गुप्ता, सुनील गिरि, कल्याण सिन्हा, आशीष रंजन, सुबोध रजक, शैलेन्द्र गिरि, रौशन लोहरा, नवनीत पांडेय, अभिषेक पांडेय, गजाधर यादव, रोहित यादव, प्रदीप यादव, जयप्रकाश यादव, रमेश गुप्ता, ऋषि गिरि, रुपेश चौरसिया, गणेश गुप्ता, राजू यादव, राजेश यादव, अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version