कोरोना को लेकर मुस्तैद रहें जिले के सभी अधिकारी: उपायुक्त

नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई. इसमें वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जिला स्तर पर बनाये गये सभी कंट्रोल टीम के वरीय/नोडल पदाधिकारी उपस्थित हुए.

By Shaurya Punj | March 22, 2020 2:31 AM

रांची : नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई़ इसमें वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जिला स्तर पर बनाये गये सभी कंट्रोल टीम के वरीय/नोडल पदाधिकारी उपस्थित हुए. उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को अपनी सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश देते हुए आइसोलेशन एवं क्वारनटाइन सेंटर्स की स्थिति की जानकारी ली. श्री रे ने कहा कि जहां भी होम क्वारनटाइन की जानकारी मिली है, वहां पोस्टर चिपकाये जायें, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

इस संबंध में उन्होंने सिविल सर्जन को सूची देने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रत्येक प्रखंडों में क्वारनटाइन एवं आइसोलेशन सेंटर हेतू भवन चिह्नित करने का निर्देश दिया. साथ ही दूसरे भवनों को भी क्वारनटाइन बनाने को लेकर चर्चा की़ बैठक में उपायुक्त ने सिविल सर्जन से जिले में संचालित आइसोलेशन वार्ड में वेंटिलेटर की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली. साथ ही आवश्यक सामग्रियों की पूर्ति हेतु सिविल सर्जन एवं नजारत पदाधिकारी को निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि अगर जरूरत हो, तो निजी एंबुलेंस की भी मदद ली जाये.

Next Article

Exit mobile version