19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राकोमयू की एनके एरिया कमेटी गठित, महामंत्री के हस्ताक्षर के बाद होगी घोषणा

एनके एरिया की तीसरी सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन का एनके एरिया की नयी कमेटी का गठन कर लिया गया.

डकरा. एनके एरिया की तीसरी सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन का एनके एरिया की नयी कमेटी का गठन कर लिया गया. नाटकीय घटनाक्रम के बीच रविवार को डकरा स्थित यूनियन के सीसीएल सचिव ललन प्रसाद सिंह के आवासीय कार्यालय में बैठक कर एनके एरिया कमेटी का गठन किया गया. सूत्रों ने बताया कि निर्णय को बंद लिफाफे में महामंत्री राजेश कुमार सिंह के पास भेजा जाएगा और उनके हस्ताक्षर के बाद कमेटी की घोषणा की जाएगी. जानकारी अनुसार बैठक शुरू होने के बाद सभी ने एक स्वर से ललन प्रसाद सिंह को कमेटी बनाने के लिए अधिकृत किया लेकिन उन्होंने सभी से मतदान कर कमेटी बनाने का सुझाव दिया और उपस्थित लोगों की सहमति से कमेटी बनाया गया. जिस समय बैठक चल रही थी उसी समय निर्वतमान कमेटी के कुछ पदाधिकारी एक अलग अभियान चला रहे थे एसे लोगों ने कई लोगों को बैठक में शामिल नहीं होने दिया.यूनियन को पूरे कंपनी में खड़ा करने वाले सबसे मजबूत नेता ललन प्रसाद सिंह ने जब से नई कमेटी बनाने की घोषणा की है तभी से एक वर्ग उन्हें निचा देखाने का हर संभव प्रयास में लगे हुए थे.सोशल मिडिया पर भी कई तरह के भ्रामक तथ्य डाले गए ताकि रविवार को होने वाले चुनाव को टाला जा सके. आश्चर्यजनक बात यह है कि एसे लोग यूनियन के महामंत्री राजेश सिंह का भी नाम ले रहे हैं. इस पूरे विवाद में महामंत्री की भूमिका को लेकर लोगों के बीच उहापोह की स्थिति बनी हुई है. राकोमयू के भीतर चल रहे इस घमासान की चर्चा पूरे क्षेत्र में है और प्रबंधन से जुड़े कुछ अधिकारी भी अपने तरीके से इसे हवा देने में लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें