ranchi news : ए न्यू एरा टाॅक शो एक दिसंबर को, 13 विशेषज्ञ साझा करेंगे सफलता की प्रेरक कहानियां

ranchi news : टेडएक्स कांके की ओर से एक दिसंबर को 'ए न्यू एरा' टाॅक शो का आयोजन होगा. इसमें विभिन्न क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल 13 वक्ता जुटेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 12:18 AM

टेडएक्स कांके. एक दिसंबर को एमटीआइ सेल में सुबह 10 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम

रांची. टेडएक्स कांके की ओर से एक दिसंबर को ”ए न्यू एरा” टाॅक शो का आयोजन होगा. डोरंडा स्थित एमटीआइ सेल के सभागार में कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे होगी. इसमें विभिन्न क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल 13 वक्ता जुटेंगे. श्रोताओं को अपनी सफलता की प्रेरक कहानियां साझा करेंगे. शाम पांच बजे तक चलनेवाले इस टॉक शो में एस्ट्रोनॉमर, एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर, एक्टर, स्पोर्ट्स पर्सन अपने विचारों और जीवन बदलनेवाली कहानियों से सबको प्रभावित करेंगे. वक्ता अपने अनुभव से बदलते दौर के लिए जरूरी नये आइडिया, नवाचार और नेतृत्व कौशल की जानकारी देंगे.

फोक और रॉक म्यूजिक का फ्यूजन भी खास

इग्नाइट फाउंडेशन के संस्थापक व टेडएक्स कांके के क्यूरेटर राजीव गुप्ता ने बताया कि टेडएक्स का यह तीसरा सीजन है. टेडएक्स : ए न्यू एरा का आयोजन शहर में दो वर्ष बाद हो रहा है. इससे पहले यह कार्यक्रम 2020 और 2022 में हुआ था. इस वर्ष भी प्रेरणादायक सत्र के बाद म्यूजिकल कॉन्सर्ट होगा. इसमें इटीसी (इइटीआइ : आदि) की ओर से बैंड प्रस्तुति दी जायेगी. संगीतमय कार्यक्रम में फोक और रॉक म्यूजिक का फ्यूजन श्रोता सुन सकेंगे. गायक डॉ कुणाल कुमार अपनी प्रस्तुति देंगे.

इन वक्ताओं से रूबरू होगी रांची

विजय विक्रम सिंह, आशी हंसपाल, वाणी कपूर, वसुंधरा तलवारे, कुमार शुभम, डॉ अशोक राजगोपाल, प्रमोद अग्रवाल, जिमी टैंग्री, निलांजन सेन, प्रबुद्ध सौरभ, कविन कुमार, महेश पोद्दार और श्रद्धा शर्मा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version