डीएवी खलारी में के बच्चों ने किया पिकनिक

डीएवी स्कूल खलारी में नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए पिकनिक का आयोजन किया गया. इसमें बालवाटिका-एक से दूसरी कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 7:41 PM

खलारी. डीएवी स्कूल खलारी में नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए पिकनिक का आयोजन किया गया. इसमें बालवाटिका-एक से दूसरी कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया. इसमें बच्चों ने विद्यालय में ही तरह-तरह के कार्यक्रमों में भाग लिया. इसमें उन्होंने घर से तैयार किये गये फूड आइटम्स को एक-दूसरे से बांटकर खाना सीखा. सभी बच्चे अपनी मां से तरह-तरह के व्यंजन तैयार करवाकर लाए थे. उन्होंने यह भी सीखा कि खाने को कभी खराब नहीं करना चाहिए. अपनी पिकनिक के दौरान उन्होंने कई खेल गतिविधियों में भी भाग लिया. इस अवसर पर बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. इइडीपी वर्ग के बच्चों के लिए आज का दिन बस्ता रहित होता है. इस कारण विद्यालय प्रबंधन ने इस दिन को बच्चों के लिए पिकनिक के रूप में मनाने की स्वीकृति प्रदान की. बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी उनकी गतिविधियों में शामिल होकर उनका हौंसला बढ़ाया. प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार ने बच्चों की तारीफ करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों का मानसिक विकास होता है. उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को भी धन्यवाद दिया. अभिभावकों की मेहनत पर ही ऐसे कार्यक्रमों की सफलता निर्भर करती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में इइडीपी विभाग की सभी शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version