कोरोना वायरस के मामले में आज हाइकोर्ट में होगी सुनवाई
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में सात अप्रैल को नोवेल कोरोना वायरस (कोविड)-19 के बढ़ते संक्रमण के खतरे को लेकर स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर सुनवाई होगी. राज्य सरकार की अोर से मुख्य सचिव सुखदेव सिंह कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी देंगे. साथ ही पर्सनल प्रोटेक्शन […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में सात अप्रैल को नोवेल कोरोना वायरस (कोविड)-19 के बढ़ते संक्रमण के खतरे को लेकर स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर सुनवाई होगी. राज्य सरकार की अोर से मुख्य सचिव सुखदेव सिंह कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी देंगे. साथ ही पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीइ), वेंटिलेटर आदि की उपलब्धता की जानकारी देंगे. उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस सेे पीड़ितों के इलाज के लिए रिम्स में पीपीइ की कमी का मामला अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा ने उठाया था. झारखंड हाइकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसे जनहित याचिका में तब्दील कर दिया है.