रांची : जिला स्तरीय टास्क फोर्स के वरीय पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक के दौरान उपायुक्त राय महिमापत रे ने लॉ एंड ऑर्डर सेल की समीक्षा करते हुए कहा कि विदेश यात्रा करने वाले लोगों का थाना स्तर से लगातार फॉलोअप हो. हिंदपीढ़ी क्षेत्र में लॉकडाउन का अनुपालन सख्ती से किया जाये. यहां जो लोग होम क्वॉरेंटाइन हैं, उनकी लगातार ट्रैकिंग की जाये. साथ ही जिले में आनेवाले हाई रिस्क सस्पेक्ट की जानकारी तुरंत आला अधिकारियों को दी जाये. उपायुक्त ने क्वारेंटाइन सेंटर में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया तथा शहर के शेल्टर होम को लगातार सेनिटाइजेशन करने की बात कही. सिविल सर्जन से कहा गया कि वह मेडिकल इक्विपमेंट्स व्यवस्था दुरुस्त रखें. उपायुक्त ने हाट बाजार, राशन दुकान व दाल भात केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता नक्सल, एसडीओ रांची व बुंडू, विशेष अनुभाजन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, सिविल सर्जन, समेत जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
हिंदपीढ़ी में लॉक डाउन का सख्त अनुपालन हो
हिंदपीढ़ी क्षेत्र में लॉकडाउन का अनुपालन सख्ती से किया जाये. यहां जो लोग होम क्वॉरेंटाइन हैं, उनकी लगातार ट्रैकिंग की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement