Loading election data...

Coronavirus : रांची के प्रतिष्ठित व्यवसायी विष्णु अग्रवाल की बेटी का लिया गया सैंपल, रविवार को जांच के लिए जायेगा सैंपल

शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी व न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल की बेटी का शनिवार को रिम्स में कोरोना वायरस की जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया गया. जानकारी के अनुसार उनकी बेटी लंदन से विगत तीन दिन पहले रांची पहुंची हैं.

By Shaurya Punj | March 21, 2020 11:43 PM

रांची छ शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी व न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल की बेटी का शनिवार को रिम्स में कोरोना वायरस की जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया गया. जानकारी के अनुसार उनकी बेटी लंदन से विगत तीन दिन पहले रांची पहुंची हैं. शुक्रवार को वह शहर के एक निजी अस्पताल में परामर्श लेने भी गयी थी.

वहां से वह सीधे अपने घर चली गयी थी. दोपहर बाद जब सोशल मीडिया में उनके कोरोना पोजेटिव होने की सूचना वायरल होने लगी तो जिला प्रशासन व सिविल सर्जन हरकत में आये. सिविल सर्जन के आग्रह पर विष्णु अग्रवाल अपनी बेटी के साथ रात 9:00 बेटी काे लेकर रिम्स पहुंचे. सूत्रों के अनुसार ब्लड सैंपल लेने के बाद उनको होम कोरेंटाइन में भेज दिया गया है. उनका ब्लड सैंपल रविवार को जांच के लिए एमजीएम भेजा जायेगा. डॉक्टरों ने कहा कोई क्लिनिकल सिमटम्स नहीं, लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगा.

आपको बता दें कि झारखंड भारत के उन राज्यों में से एक है जहां पर अभी तक एक भी कोविड 19 से संक्रमित पाए गए हैं. राज्य भर में कोविड 19 का डर लोगों में है इसलिए लोग घरों में ही हैं. स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के अलावा, सिनेमाघर, जिम, शॉपिंग, मॉल, पार्क जैसी जगहों को पूरी तरह से बंद रखा जा रहा है. इसके अलावा कई ऑफिस एवं संस्थानों में वर्क फ्रॉम होम करने को कहा जा रहा है.

रामगढ़ में रजरप्पा स्थित सुप्रसिद्ध छिन्नमस्तिका देवी धाम को कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर भक्तों के लिए तत्काल प्रभाव से 14 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर को भी आज से आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है. अब अगले आदेश तक रांची के पहाड़ी मंदिर में में पूजा अर्चना होतु आने वाले पर्यटक एवं नागरिकों को अगले आदेश तक पहाड़ी मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

आपको बता दें कि देश के कुछ ऐसा भी राज्य हैं जहां कोरोना को एक भी मरीज नहीं मिला है. इन राज्यों में झारखंड, बिहार , अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version