कोविड-19 अस्पताल में लगा सेनिटाइजर टनल, आज से होगा चालू
रांची : रिम्स के कोविड-19 अस्पताल के प्रवेश और निकासी द्वार पर सेनिटाइजर टनल लगाया गया है. इससे अस्पताल में आनेवाले डॉक्टर, नर्स सहित अन्य लोग सेनिटाइज होकर ही अस्पताल में प्रवेश करेंगे. वहीं, अस्पताल से बाहर जाने के दौरान भी उन्हें सेनिटाइजर टनल से होकर गुजरना होगा. इस काम में झारखंड चेंबर ने सहयोग […]
रांची : रिम्स के कोविड-19 अस्पताल के प्रवेश और निकासी द्वार पर सेनिटाइजर टनल लगाया गया है. इससे अस्पताल में आनेवाले डॉक्टर, नर्स सहित अन्य लोग सेनिटाइज होकर ही अस्पताल में प्रवेश करेंगे. वहीं, अस्पताल से बाहर जाने के दौरान भी उन्हें सेनिटाइजर टनल से होकर गुजरना होगा. इस काम में झारखंड चेंबर ने सहयोग किया है. चेंबर के सह सचिव विकास विजयवर्गीय ने कहा कि शनिवार सुबह 10 बजे से चालू किया जायेगा. टेस्टिंग का काम पूरा हो गया है. झारखंड चेंबर ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए यह पहल की है.