13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने आदिवासी संस्कृति का जीवंत मंचन कर सबका मनमोहा

लिटिल स्टार एकेडमी में जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

लिटिल स्टार एकेडमी में जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा मना मैक्लुस्कीगंज. लिटिल स्टार एकेडमी में जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा के योगदान और आदिवासी जनजातियों की समृद्ध परंपराओं को प्रस्तुत कर जीवंत मंचन किया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया. इसमें वर्ष 1895 के उलगुलान आंदोलन की ऐतिहासिक घटनाओं को प्रभावशाली तरीके से मंचित किया गया. पखवाड़े के समापन दिवस पर विविध सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रम किया गया. झारखंड की जनजातीय भाषाओं पर आधारित सामूहिक गान और पारंपरिक नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा. शिक्षिकाओं की पारंपरिक नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. विद्यालय की उप प्रधानाचार्य अमृता कुमारी ने जनजातीय गौरव पखवाड़ा के महत्व व बिरसा मुंडा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन बच्चों को आदिवासी समुदाय की संस्कृति व ऐतिहासिक परंपरा से जोड़ने का सराहनीय प्रयास है. बताया कि बिरसा मुंडा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे, जिन्होंने 19वीं सदी में अंग्रेजों के खिलाफ उलगुलान का नेतृत्व किया. उनका जीवन सामाजिक न्याय, सांस्कृतिक पहचान और अधिकारों की लड़ाई का प्रतीक है. बिरसा मुंडा ने जल, जंगल जमीन की रक्षा के लिए अपने समुदाय को संगठित किया और अंग्रेजी शोषण के खिलाफ खड़ा किया. उनका बलिदान भारतीय इतिहास में अमर है. बाद में उन्हें धरती आबा (धरती पिता) के नाम से भी जाना गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक लालकिशोर यादव, सुनीता कुमारी, शिखा कुमारी, माधुरी गिरि, सोनाली कुमारी का विशेष योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें