आम बागवानी के साथ सब्जी की खेती से किसान बन रहे आत्मनिर्भर

केंद्रीय लाइवलीहुड की अगुवायी में एक टीम शुक्रवार को बेड़ो के इटा पंचायत का दौरा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 5:28 PM

केंद्रीय लाइवलीहुड की अगुवायी में आठ सदस्यीय टीम ने किया इटा पंचायत का दौरा

35 एकड़ में आम बागवानी के साथ सब्जियों की खेती देखकर की सराहना

बेड़ो. केंद्रीय लाइवलीहुड की अगुवायी में एक टीम शुक्रवार को बेड़ो के इटा पंचायत का दौरा किया. इस आठ सदस्यीय टीम में लाइवली हुड के अंथोनी, अमित कुमार सिंह, डिजिटल ग्रीन के डाॅ रितेश कुमार, श्रद्धांजलि नर्सरी के विश्वजीत दास, सीएफएल के डायरेक्टर गौरव मिश्रा, टीआरआइ के मो करीम, रणजीत कुमार मिश्रा, ग्रामीण विकास विभाग के निहारा रंजन महाराणा शामिल थे. टीम ने इटाचिल्ड्री में 35 एकड़ में लगी आम बागवानी का अवलोकन किया. महिला समूह की दीदी, महिला मेट और लाभुकों से आम बागवानी के संबंध में जानकारी ली.

पंचायत के तत्कालीन मुखिया बुधराम बाड़ा ने बताया कि 49 लाभुकों के 35 एकड़ जमीन में आम बागवानी के तहत पौधे लगाये गये हैं. किसान हर साल हजारों रुपये का आम बेचते हैं. वहीं, आम का पौधा इस ढंग से लगाया है कि बागवानी की जमीन में सब्जी की खेती भी कर अतिरिक्त आय अर्जित कर रहे हैं. मौके पर मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संजय तिर्की, सहायक अभियंता पुरुषोत्तम भाई पटेल, मुकेश कुमार सिंहा, सचिन, नेहा सहित महिला समूह की दीदी, महिला मेठ, जनप्रतिनिधि, योजनाओं के लाभुक और ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version